info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उत्तरकाशी आ रही ड्रिलिंग मशीन ऋषिकेश में खाई में गिरी:वर्टिकल ड्रिलिंग की 1 मशीन पहुंची, टनल में 9 दिन से फंसे 41 लोग      ★★ छठ पूजा कर लौट रहे परिवार पर फायरिंग, लखीसराय में 3 की मौत, वैशाली में भी भारी बवाल      ★★ करतारपुर गुरुद्वारा परिसर में हुई नॉनवेज पार्टी, छलके जाम! पाकिस्तान की हरकत से सिख समुदाय में रोष      ★★ संघर्ष विराम पर चर्चा को तैयार हुआ हमास।     
...

भोपाल।
मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में राजनीतिक दलों के बीच घमासान जारी है। इस बीच भाजपा दीपावली से एक दिन पहले शनिवार को अपना संकल्प पत्र जारी करेगी। संकल्प पत्र में महिला, किसान, युवा और गरीब कल्याण की योजनाओं पर फोकस होगा। भाजपा ने अपने संकल्प पत्र के लिए जनता से सुझाव मांगे थे। साथ ही जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान आकांक्षी पेटियों के माध्यम से भी सुझाव लिए थे। भाजपा अपने संकल्प पत्र में हर परिवार के एक सदस्य को नौकरी, लाडली बहना योजना का दायरा बढ़ाने का एलान कर सकती है।
12वीं कक्षा के टॉपर में सीबीएसई स्कूल के बच्चों को भी लैपटॉप देने, किसानों को लाभ देने के लिए गेहूं के समर्थन मूल्य को बढ़ाकर 2500 रुपये तक किया जा सकता है, गरीबों के लिए बिजली सब्सिडी बढ़ाने का एलान किया जा सकता है। वहीं, गैस सिलेंडर भी 500 रुपये में देने का एलान किया जा सकता है। इसके अलावा भाजपा के संकल्प पत्र में अनुसूचित जनजाति और अनुसूचित जाति के लोगों के लिए भी लुभावने वादे कर सकती है। बता दें, प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है। चुनाव परिणाम तीन दिसंबर को आना है। इससे पहले दोनों ही राजनीतिक दल जनता से लुभावने वादे कर रहे हैं। मतदान के सात दिन पहले संकल्प पत्र लाने को भी भाजपा की रणनीति का हिस्सा बताया जा रहा है, ताकि लोगों को भाजपा के संकल्प पत्र के वादों को मतदान तक लोग याद रखें।
कांग्रेस के वचन पत्र में 225 बिंदु 
मध्य प्रदेश कांग्रेस ने 17 अक्तूबर को अपना वचन पत्र जारी किया है। इसमें किसान, महिला, युवा, कर्मचारी, परिवार, सामाजिक न्या, आस्था और विश्वास वर्गों के लिए अलग-अलग पत्र जारी किए हैं। कांग्रेस ने मेरी बेटी योजना, 25 लाख तक का मुफ्त इलाज, गेहूं की 2600 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी, दो रुपये किलो गोबर खरीदने की योजना, युवा स्वाभिमान योजना के तहत युवाओं को 1500 रुपए से तीन हजार रुपए तक की सहायता राशि, खिलाड़ियों के लिए पदक पाओ, पद पाओ योजना के अलावा 500 रुपये में गैस सिलेंडर, महिलाओं को 1500 रुपये प्रति माह, 100 यूनिट बिजली माफ और 200 यूनिट हॉफ समेत कई गारंटियां भी कांग्रेस ने दी हैं।

Bhopal   10/11/2023