हरदा, रवीन्द्र जैन।
हरदा का चुनाव बड़े रोचक मोड़ पर आ गया है इसी चुनाव के बीच में एक खबर और निकाल कर आई है खबर यह है कि कांग्रेस के उम्मीदवार आरके दोगने जी ने भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार और मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल पर कुछ आरोप लगाए थे बड़ी बात यह है कि कमल पटेल जी ने आर के दोगुना जी को 500 करोड रुपए का मानहानी का नोटिस थमाया है। 500 करोड रुपए का इस तरह के आरोप राजनीति में लगना आम बात है हम दिन भर देखते हैं लेकिन जिस तरह कमल पटेल आक्रामक हुए हैं। इसी तरह के इसी तरह के आरोप यहां एक स्थानीय जो एक टीचर है आनंद जाट उन्हें भी लगाए थे उन्हें भी कमल पटेल ने 100 करोड रुपए के मानहानी का नोटिस दिया है।
आज हमारे साथ् हैं आरके दोगने जी जिनसे हम समझने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्या हरदा का चुनावी माहौल। दोगने यह जो नोटिस उनको थमाया गया है उसके पीछे क्या है।
देखिनए जैन साहब ऐसा है अनपढ़ मंत्री है हमारे हरदा का जो है कमल पटेल पढ़ा लिखा आदमी होता है तो मानहानि के भी कोई क्राइटेरिया होते हैं कोई कानून होता है संविधान होता है उसके अंतर्गत नोटिस देते तो चलता 500 करोड़ का क्या आधार है यह पहले स्पष्ट करें मैं आपके माध्यम से यही पूछना चाहता कि आप 500 करोड़ की आपकी वैल्यू कैसे की यह स्पष्ट करें तो ज्यादा अच्छा रहेगा। उन्होंने जो नोटिस दिया उसका हम जवाब दिया हमने और जवाब देख लड़ेंगे कोर्ट में उसे निपटेंगे कोई तरीका डरने की बात ही नहीं है।
और बेचारा वह आनंद हो तो बेचारा है उसके यहां तो संपत्ति नहीं है उसको 100 करोड़ का नोटिस दिया जिसके नाम से पैतृक संपत्तियां है बाकी उसके खुद के पास कोई संपत्ति नहीं है। इसके बाद इसको 100करोड़ का नोटिस दिया तो आधार तो देखो तो इस तरह से यह पगला गए हैं मैं मैं बता रहा हूं। जैन साहब की इनको जनता बिल्कुल स्वीकार नहीं कर रही है और जनता मुझे स्वीकार कर रहे हैं इसलिए मैं जनता में नौकर हूं; यह पटेल पगला कर इस तरह की हरकत कर रहा है इस तरह का नोटिस देना ताकि आप घबरा जाए आपके परिवार में घबराहट के ऐसा नहीं हो आप कल को जेल चले जाए देखिए बिल्कुल सही बात है। डराने की कोशिश कर रहे हैं वह पर यह ऐसी कोई डरने वाला है। घबराकर नोटिस देना है कि डरने की कोई बात है नहीं है हम तो चैलेंज करते हैं हम तो उनके गांव रातातलाई में जाकर 150 लोगो को कांग्रेस ज्वाइन करा आए है। हमारे सांसद जी और स्टार प्रचारक नकुल नाथ भाी हमारे साथ थे। आपको बता दें जैन साहब माननीय नकुलनाथ जी की सभा में सात से आठ हजार तक की भीड़ थी किसी गांव की सभा में इतनी भीड़ होना अपने आप में एक बडा संदेश हैं। पिछले दिनों आपको कई बार पराजय भी मिली। इसबार आधार क्या है कि दोगने जी बड़ा कॉन्फिडेंस के साथ दावा कर रहे कि मैं जीत रहा हूं देखिए जैन साहब मेरा कॉन्फिडेंस इसलिए है कि मैंने पिछली बार 13 से 18 में जीता था जीतने के बाद मैंने जो काम किए थे जिस तरह से जनता के बीच में रहा था जनता की सेवा की थी उसके आधार पर इन्होंने 5 साल अभी काम किया जो तो वह इतना काम करने के बाद भी आप परिस्थितियों रहती हैं कोई बड़ा भारी लंबी हार नहीं थी उसे टाइम इनके साथ थोड़ी सरकार बन गई है। मंत्री बनते ही यह तो यह कुछ करते नहीं हैं इस टाइप से लोगों को मंत्री बन जाएंगे तो कुछ ज्यादा विकास हो जाता इस टाइप का लोगों के दिमाग में आया था वह मैंने भी सर्वे कराया सर्च कराया तो लोगों का ही कहना पड़ा था की वोटिंग इसलिए इनको दिया गया है कि सरकार भाजपा की बन रही है सरकार भाजपा की बनेगी तो विकास होने के विकास नहीं कर पाओगे इसलिए हम लोगों ने वोट दिए थे। उनका कार्यकाल और मेरा कार्यकाल मेरे कार्यालय मैं कभी किसी को जबरदस्ती नहीं फसाया जबरदस्ती किसी को पर आरोप नहीं लगाया पुलिस का कभी दुरूपयोग नहीं किया। प्रशासन का कभी दुरुपयोग नहीं किया। वह तो अभी पूरा टाइम शासन प्रशासन का दुरुपयोग कर रहे हैं मैं आपको दो-तीन कैसे बता दूं अभी मैं उनकी समाज के वह लड़की का अगर आप चाहेंगे तो इंटरव्यू कर दूंगा उसकी बेचारी 5 एकड़ जमीन हडप ली और एक आदमी इनका खुद का पट्ठा है उसे पर कब्जा कर दिया कब्जा करने के बाद उसको इतना परेशान कर दिया कि उसके ससुर को तीन बार 307 लगवाई जेल में डाल दिया। जबरदस्ती कट्टा जमा करवा दिया। एक किसान आदमी उसके पास कट्टा कहां से आ जाएगा उसको थाने बिठाकर फर्जी केस बनाकर जेल भिजवा दिया। उस लड़की ने आरोप लगाया था और वीडियो जारी किया था कि मंत्री जी को क्या हो गया हमारे समाज के हैं यह समाज के हमको लोगों को संरक्षण देना चाहिए यह हमारे साथ ऐसी हरकतें कर रहे हैं तब उन्होंने उनका पीछा छोड़। और दूसरे लोग भी ऐसे के ही मिल जाएंगे हरदा की जेल में जाओगे आप तो वहां मिल जाएंगे 75% इनके सताए हुए लोग मिलेंगे आपको जेल में 75%है सताए हुए हैं बहुत सारे फर्जी कैसे बंद है। आप जाकर देखेंगे जेल में इंटरव्यू करेंगे तो आपको यही बताएंगे। दुर्गेश हत्याकांड यह क्या है और इनका संबंध कमल पटेल उनके परिवार से क्या है और का आपको मालूम होगा दुर्गेश हत्याकांड हुआ है और आज तक वह लाश नहीं मिली है यह मंत्री है यह शासन के जवाबदार आदमी है इनको चाहिए था कि बताया ना स्पष्ट करो ना कहां गई लाश आपके घर में गई थी लाश घर से फिर गायब हुई लाश कहां गई है। इस बार के चुनाव में भी यह मुददा बनेगा खुद पीडीत के पिता हमारे साथ प्रचार करने आनेवाले है। हत्याकांड में गाडी इनकी थी इनका बालक भी उसमें इ्रन्वॉल्व था। हमारी सरकार बनने के बाद सबसे पहले दुर्गेश हत्याकांड की फाइल खुलवाई जाएगी। लाश को खोजा जाएगा और पीड़ीत परिवार को न्याय दिलाया जाएगा।
दोगने जी सुरेंद जैन जो कि कमल पटेल के बालसखा भी हैं और राजदार भी हैं वह अब उनसे अलग हो गए हैं आप क्या कहेंगे इस बार में। जैन साहब ऐसा हैं आप खुद अंदाजा लगा लिजिए कि उस आदमी के साथ उनका बचपन का दोस्त नहीं रहना चाह रहा हो वह आदमी कीतना हलकी सोच का होगा। सुरेंद्र जैन से बात हुई हमारी उन्होंने हम कांग्रेस ज्वाइन करना चाहते हैं कि उन्होंने कहा कि कमल पटेल त्रस्त होकर मैं आपके साथ में आना चाहता हूं हमने का स्वागत है हमने स्वागत किया आए वह हमारे साथ और हमारे साथ चल रहे हैं बढ़िया काम कर रहे हैं और निश्चित हमको 5000 वोटों काफायदा मिलेगा ही। उनके आने से कांग्रेस का प्रत्याशी तभी आता है जब कांग्रेस के लोग खुद गद्दारी करें या साथ ना दें या फुट हो जैसा एक भीतरघात होती है इस बार हरदा में कांग्रेस क्या एकजुट दिख रही है जी बिल्कुल जैन साहब की चार लोग कमलनाथ जी के बंगले पर खड़े थे परमार साहब सिरोही जी क्या आप दोगुनी जी को छोड़ दो हम चार में से किसी को भी दे दो हम गंगाजल उठा लेते हैं कि विरोध नहीं करेंगे तो वह जो चार लोगों की टीम है उसकी क्या स्थिति है देखिए जैन साहब चारों हमारे साथ है जितने भी टिकट मांगने वाले हैं सात आठ लोग थे सीरियस जो थे सब साथ में है अभी भी कार्यक्रम से हम लोग साथ में आ रहे हैं पूरे चुनाव प्रचार में साथ में चल रहे हैं कोई प्रॉब्लम नहीं है ठीक है। टिकट मांगना चाहिए देखिए राजनीति करते तो राजनीति का कुछ तो आधार होगा क्या करेगा। आदमी राजनीति करके आगे पद पर जाने की कोशिश तो करेगा तो कोशिश करना चाहिए। उन्होंने कोशिश की उसके बाद हमारी बातें हुई गिलेशिकवे सब दूर हो गए और समझौता हो गया। सब साथ में काम कर रहे हैं और साथ में काम कर रहा है इसलिए यह बहुत ज्यादा परेशानी वाली बात नहीं है। कमल पटेल ने प्रशासन के माध्यम से लोगों को सताया है तो इस चुनाव में प्रशासन क्या निष्पक्ष चुनाव कराएगी आपको क्या उम्मीद है। कोई कलेक्टर एसपी या कोई अधिकारी आज भी ऐसे बैठे हैं जिससे आपको निष्पक्षता की उम्मीद में कोई संदेह हो नहीं बिल्कुल इस वक्त में संदेह है और हमने शिकायत भी की है एक एसडीओपी है जो हर चुनाव में आ जाता है। सिद्दीकी वह आया पहले चुनाव के टाइम बना जैसे चुनाव के टाइम हमने किया के टाइम शिकायत किया उनका हटाया था अभी एसडीओपी बनकर फिर आ गया है और फिर शिकायत कर रखी है पर अभी चुनाव आयोग ने निर्णय नहीं लिया देखते नहीं फिर आगे हम लोग और ज्यादा शिकायत करेंग। इस तरह के और भी मंडी सचिव पहले रहा यहां भ्रष्टाचार किया खूब उन्होंने और अभी फिर लेकर आए और अभी करोडों का काम है कराकर और भ्रष्टाचार कर रहे हैं। आप वहां देखोगे गेट हम जो बने हुए डेढ़ करोड़ की गेट बने हुए सवा करोड़ गेट बने हुए उसमें क्या लगा दिया। कीमत मुश्किल से 25 लाख भी नहीं निकलेगी और उसके डेढ़ करोड़ का बिल लग रहा है। कांग्रेस हवा में चुनाव तो बहुत लड़ती है लेकिन पोलिंग बूथ पर बीजेपी बहुत मजबूत रहती है भारतीय जनता पार्टी ने जो नारा दे रखा है मेरा बूथ सबसे मजबूत एक बूथ 10 यूथ इस तरह के नारे भी हैं उनके तो कांग्रेस ने इस बार बूथ पर जितने की क्या तैयारी की है। खासकर दोगने जी ने। बूथ लेवल पर बहुत अच्छा काम कर रखा बहुत 274 बूथ है 274 बूथ पर हमारे बूथपर कार्यकर्ता है और हमने कम से कम 15—20 कार्यकर्ता एक एक बूथ पर है और वह काम कर रहे हैं और उनकी टीम काम कर रहे हैं सिस्टम बना हुआ सिस्टम से चुनाव लड़ रहा है और इसको पिछली बार भी हमने हराया था वह सिस्टम से हराया था और अभी पिछला चुनाव में भी अगर हमारे काम बहुत कम वोट है 6000 मतलब वोट आ जाते को बड़ा भारी अंतर नहीं है । अभी भी हमारी पूरी तैयारी है और हमारे नेता कार्यकर्ता सब लगे हुए हैं और बूथ तक तैयारी हमारी बिल्कुल है। हमारी तीन-तीन बूथ तक के हमारे इंचार्ज बने हुए हैं। सेक्टर इंचार्ज बने हुए हैं। चुनाव जीतने के बाद हरदा के लिए दोगने जी पहले कौन सा ऐसा काम करेंगे जो आपको लगता है क्योंकि आप जीते अपने काम किया हार गए 5 साल आप विपक्ष में बैठकर हमेशा सोचते रहे होंगे उनके मैं यह काम करने से वंचित रह गया हरदा शहर के लिए आपके मन में एक ऐसी कौन सी तरफ है जो सबसे पहले जल्दी से जल्दी पूरा करना चाहेंगे देखिए मेरा मेरी योजनाएं थी कि यहां फुट पार्क आना चाहिए यह कृषि प्रधान जिला है। इसमें कम से कम या फ्रुटपार्क अगर आ जाता तो लोगों को बिजनेस मिल जाएगा किसानों को बिजनेस करने का मौका मिल जाएगा रोजगार मिलेगा। आश्वासन देते रहे इन्होंने तीन बार भूमि पूजन कर दिया पर आज तक फ्रुटपार्क बना नहीं है तो मैं बनवाऊंगा सबसे बड़ी प्राथमिकता किसान कृषि प्रधान जिला है इसलिए वह है उसके साथ ही कृषि महाविद्यालय खुलवाना बहुत जरूरी है जिससे रिसर्च हो सके और यहां काम कर सके लोग वह करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में काम करेंगे सेंट्रल स्कूल हमारा पड़ा है उसके वह नहीं बन पा रही बिल्डिंग बनाएंगे। नहर का पानी हमारी सबसे बड़ी प्राथमिक तरह की हमारी सरकार में मैं 2800 करोड़ का सैंक्शन कराया था वह डेम को सबसे पहले प्राथमिकता बनाया जाएगा। उसमें 211 गांव जो वंचित है उनको सिंचित किया जाएगा और वह विकास किया जाएगा। यह चार-पांच काम हमारे विकास के बाकी तो जनरल काम तो करेंगे। देखिए जैन साहब मेरी पहली प्राथमिकता होगी मेरा हरदा जिला हरदा शहर की स्थिति है यहां जुआ सट्टा अफीम गांजा भांग एमडी ड्रग्स यह सब हरदा में बिक रहा है। हरदा जैसी जगह पर जिसको हृदय नगरी कहा जाता है ऐसा सामान बिक रहा है और यह मंत्री जी के संरक्षण में हो रहा हैै। सबसे पहले हम यह बंद कराएंगे जितने भी गतिविधियां चल रही है इनके संरक्षण में इसको बंद करेंगे और इसके साथ में उनके जो भ्रष्टाचार किया ना रोड में मंडी में या दूसरी जगह जितने भी काम विकास के किए हैं उनको भ्रष्टाचार किया उनकी भी जांच कराएंगे। क्योंकि वह हमने जो आरोप लगा 70% का 30% में काम किया मंडी में गेट के ऊपर आप चेक कर सकते हो कि गेट में 30% लगा होगा पैसा और 70% इधर-उधर चला गया उसकी जांच भी कराएंगे और अधिकारियों पर कार्य भी करेंगे यह हमारी प्राथमिकता रहेगी पर सबसे बड़ी प्राथमिकता जुआ सट्टा और अफीम गांजा एमडी है यह जितने भी चल रहा है इनको बंद करेंगे 15 दिन के अंदर बिल्कुल बंद करेंगे।
दोगने जी कांग्रेस के प्रत्याशी हैं और वह मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री को सीधी चुनौती दे रहे हैं और जैसा मैंने अपने कार्यक्रम के शुरुआत में बताया कि कृषि मंत्री जी ने इन्हें 500 करोड रुपए मानहानी का नोटिस दिया है दोगने जी ना डर रहे हैं ना हिल रहे हैं साफ कहना है कि हमारे कृषि मंत्री जी कम पढ़े लिखे हैं उन्हें ज्ञान नहीं है यदि ज्ञान होता तो वह इस तरह के नोटिस नहीं देते चुनाव में उनका यह कहना है कि इस बार कांग्रेस एक जुट होकर चुनाव लड़ रही है उन्हें जीत की कोई भी ऐसा आशंका नहीं है कि नहीं जीत रहे हो उनका पूरा भरोसा है कि इस बार यहां कांग्रेस अपना परचम फहराएगी।
Bhopal 06/11/2023