info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उत्तरकाशी आ रही ड्रिलिंग मशीन ऋषिकेश में खाई में गिरी:वर्टिकल ड्रिलिंग की 1 मशीन पहुंची, टनल में 9 दिन से फंसे 41 लोग      ★★ छठ पूजा कर लौट रहे परिवार पर फायरिंग, लखीसराय में 3 की मौत, वैशाली में भी भारी बवाल      ★★ करतारपुर गुरुद्वारा परिसर में हुई नॉनवेज पार्टी, छलके जाम! पाकिस्तान की हरकत से सिख समुदाय में रोष      ★★ संघर्ष विराम पर चर्चा को तैयार हुआ हमास।     
...

हरदा, सबकी खबर।
प्रदेश के कृषि् म़ंत्री के क्षेत्र में कमल पटेल को लेकर किस तरह का माहौल यह सब जानने हम आज हरदा विधानसभा क्षेत्र में हंडिया तहसील के एक गांव पहुचें। जहां हमारी मूलाकात पूजा जाट से हुई। बड़ी दुखी हैं। इनका साफ कहना है कि जो मेहनत की कमाई से उन्होंने जमीन खरीदी थी। उनकी दृष्टि उनकी जमीन पर पड़ गई है लगातार कब्जा करने की कोशिश चल रही है। कोर्ट कचहरी हो रही है। इनका पूरा परिवार पिछले दो साल से सिर्फ इसी लड़ाई में उलझ पड़ा हुआ है। जब इस मामले में हमने पूजा जाट से पूछा कि आखिर मामला क्या हैं उन्होंने कहा कि हमने 2021 में आनंद राम से जमीन खरीदी थी। जमीन खरीदी वह विधिवत हमारे नाम पर हो गई रजिस्ट्री हो गई। उसके बाद में मंत्री कमल जी पटेल को उस पर आपत्ति आ गई। उन्होंने हमारे खिलाफ झूठे केस लगवा दिए। मेरे ससुर पर एसटीएससी और 307 का झूठा केस लगवा दिया। उन्हें 5 महीने जेल करवा दी। 5 महीने तक बेल नहीं होने दी। हम हाईकोर्ट तक गए हाई कोर्ट में 5 महीने भटकने के बाद हमें बेल मिली। उसके बाद में हमने केस रिओपन करवाया हमें कमिश्नर से जमीन का कब्जा मिल गया लेकिन अभी भी हम उसे पर खेती नहीं कर पा रहे हैं सिर्फ और सिर्फ मंत्री जी की दबंगई के कारण। यह जमीन हमने 20 लाख में खरीदी थी। पूजा जी हमने पूछा कमल पटेल खुद जाट समाज से आते हैं आप भी उसी समाज से हैं तो विधायक कैसे बन जाते हैं हर बार। वह क्या बोलते हैं इस केस में उनसे मेरी कोई बात नहीं हुई वह मिलना ही नहीं चाहते हैं। मुझसे अगर वह चाहते कि मुझे न्याय मिले तो वह मुझसे मिल सकते थे मेरी समस्या सुन सकते थे आपके ससुर साहब की हाई कोर्ट से जमानत हो गई है कमिश्नर साहब ने उसे जमीन का अधिकार आपको दे दिया है इसके बाद भी आप वहां खेती क्यों नहीं कर पा रहे यह तो मंत्री जी बता सकते हैं वह उनके कार्यकर्ताओं को भेज देते हैं हमें डराते हैं। धमकाते हैं। हमें खेत में नहीं जाने देते हैं। झूठे प्रकरण लगवा देते हैं। इसी वजह से हम खेत पर नहीं जा पा रहे हैं। इस समय विपक्ष के लोग भी आपसे संपर्क कर रहे होंगे कि आप मंत्री जी के खिलाफ चुनाव प्रचार में उतरने वाली हो। जी बिल्कुल उतरूंगी अगर हमें न्याय नहीं मिलेगा तो हम उनके खिलाफ बिल्कुल प्रचार करेंगे। अगर जो हमें न्याय दिलाएगी उसके साथ हम बिल्कुल खड़े रहेंगे। जाट समाज के लोग एकजुट रहते हैं अपनी पंचायतें भी हैं और समाज के मामले समाज में निपटने की कोशिश करते हैं कभी अपने समाजसेवक ने नहीं कहा कि हमारे 2 साल से समाज को पता है फिर आगे क्यों नहीं आ रहा है समाज आगे इस बात में नहीं आ रहा है जब वह मंत्री जी को जानते हैं सब परिचित मंत्री जी से यहीं पर रहते कोई ऐसा नहीं है कि बाहर रहते हैं सबका आना-जाना लगा रहता पर कोई भी इस बात बारे में खुलकर बात ही नहीं करता है जिसने आपकी जमीन पर कब्जा कर रखा है। 
पूजा जी कांग्रेस की ओर से चुनाव लड रहे दोगने से क्या उम्मीद करते हैं आप। देखिए ऐसा हैं सर दोगने जी अच्छे व्यक्ति हैं। मैं चाहती हूं वह चुनाव जीते। और हमारे नेता बनें ताकि हमें न्याय मिल सकेें। हमें क्या हमारे जैसे जितने भी दुखी लोग हैं उन सबको न्याय मिलेगा दर्द है इस बच्ची के मन में कि उनके ससुर छह महीने रह चुके हैं जेल में एक मंत्री जिससे न्याय की उम्मीद करते हैं किस तरह से जुल्म किया जा रहा है। 20 लख रुपए से ज्यादा एक संचित निधि से उन्होंने जमीन खरीदी और भटक रहे हैं। 2 साल से न्याय के लिए यदि यह सच है खबर तो निश्चित तौर पर कमल पटेल लिए थी मेरी बात सुन रहे हैं तो मैं भी उनसे कहूंगा कि आप काम से कम इस तरह के लोगों को परेशान करेंगे। ऐसी राजनीति से कोई मतलब नहीं है कि गरीब व्यक्ति जो जमीन खरीद के बैठा हुआ है लेकिन अभी जमीन पर खेती ही नहीं कर सकता है। 

Bhopal   06/11/2023