info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उत्तरकाशी आ रही ड्रिलिंग मशीन ऋषिकेश में खाई में गिरी:वर्टिकल ड्रिलिंग की 1 मशीन पहुंची, टनल में 9 दिन से फंसे 41 लोग      ★★ छठ पूजा कर लौट रहे परिवार पर फायरिंग, लखीसराय में 3 की मौत, वैशाली में भी भारी बवाल      ★★ करतारपुर गुरुद्वारा परिसर में हुई नॉनवेज पार्टी, छलके जाम! पाकिस्तान की हरकत से सिख समुदाय में रोष      ★★ संघर्ष विराम पर चर्चा को तैयार हुआ हमास।     
...

इंदौर।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को इंदौर में प्रत्याशियों के समर्थन में 4 जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। पहली जनसभा महू में दूसरी राऊ में तीसरी इंदौर-5 में और चौथी इंदौर-3 में थी। सीएम ने राऊ विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा के समर्थन में तेजाजी चौक पर आयोजित सभा को संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस को मंच से टारगेट करते हुए कहा कि मैं बहनों के पैर धोता हूं, कन्या भोज कराता हूं तो दिग्विजय सिंह और कमलनाथ नाटक नौटंकी बताते हैं। मेरे लिए बहन देवी है लेकिन कमलनाथ क्या मानते हैं पता नहीं, वो तो डबरा से जो बहन चुनाव लड़ी थी उसके लिए क्या क्या बोले थे मैं वो शब्द नहीं बोल सकता। शिवराज ने आगे कहा मैं बहनों के सम्मान में आंच नहीं आने दूंगा। मैनें इसीलिए मासूम बिटिया की तरफ गलत नजर से देखने वालों को सीधा फांसी के फंदे पर लटकाने का कानून बनाया है। एक वीडियो का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा स्व-सहायता समूह कि बहनों को धमकाते हुए कांग्रेस के एक नेता कह रहे थे कि तुम्हारे घर का चूल्हा नहीं जलने देंगे। तुम्हारे बच्चों को भूखा मार देंगे। तो खबरदार...दिग्विजय सिंह और कमलनाथ। मुझे कुछ भी कह लेना बर्दाश्त कर लूंगा बहनों की तरफ आंख उठाई, भूखा मारने, चूल्हा नहीं जलने देने की बात कही तो मैं तुम्हें और तुम्हारे नेताओं को छोडूंगा नहीं। क्योंकि मेरी आखिरी सांस भी जनता के कल्याण और उसकी भलाई के लिए चलेगी।
सीएम बोले- चुनाव तो एक बहाना है, हमें तो आपके दर्शन के लिए आना था
सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चुनाव तो एक बहाना है। मुझे तो आपके दर्शन के लिए आना था। क्योंकि मैं सरकार नहीं परिवार चलाता हूं। मध्यप्रदेश मेरा मंदिर है। मध्यप्रदेश में रहने वाली जनता ही मेरी भगवान है। इस जनता का पुजारी शिवराज सिंह चौहान है।
पिछले 18 सालों में यही प्रयास किया है कि अपना परिवार कैसे सुखी रहे। इसलिए जनता के लिए अनेकों योजनाएं बनाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश निरंतर विकास कर रहा है। डबल इंजन की सरकार में मध्यप्रदेश भी विकास पथ की ओर अग्रसर है। प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार फिर बनेगी और विकास को गति मिलेगी।

Bhopal   05/11/2023