info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उत्तरकाशी आ रही ड्रिलिंग मशीन ऋषिकेश में खाई में गिरी:वर्टिकल ड्रिलिंग की 1 मशीन पहुंची, टनल में 9 दिन से फंसे 41 लोग      ★★ छठ पूजा कर लौट रहे परिवार पर फायरिंग, लखीसराय में 3 की मौत, वैशाली में भी भारी बवाल      ★★ करतारपुर गुरुद्वारा परिसर में हुई नॉनवेज पार्टी, छलके जाम! पाकिस्तान की हरकत से सिख समुदाय में रोष      ★★ संघर्ष विराम पर चर्चा को तैयार हुआ हमास।     
...

रतलाम। 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रतलाम में कांग्रेस को परिवारवाद पर घेरा। उन्होंने दिग्विजय और कमलनाथ का नाम लिए बिना कहा, 'यहां कांग्रेस के दो नेताओं के बीच कपड़े फाड़ने का कॉम्पिटिशन चल रहा है। ये CM की कुर्सी के लिए नहीं लड़ रहे। किसका बेटा MP कांग्रेस पर कब्जा करेगा? लड़ाई इसी बात की है। कांग्रेस सिर्फ परिवारवाद का परचम लहरा सकती है। '

रतलाम के बंजली मैदान में सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'जब 3 दिसंबर को भाजपा सरकार की वापसी का जश्न मनेगा तो लड्‌डू के साथ रतलामी सेव भी खाई जाएगी। MP के मन में मोदी है, मोदी के मन में MP है।' पिछले 15 दिन में PM का यह तीसरा और एक महीने में मध्यप्रदेश में चौथा दौरा है।
कांग्रेस के पास विकास का रोडमैप नहीं

कांग्रेस के पास झूठी घोषणाओं का भोंपू बच गया है। विकास का ठोस रोडमैप कांग्रेस को पता नहीं। कांग्रेस के नेता, डायलॉग, घोषणाएं फिल्मी हैं। जब किरदार फिल्मी हैं, तो सीन भी फिल्मी होगा। MP का परचम लहराना कांग्रेस के बस की बात नहीं।

कांग्रेस मतलब घोटाले, अपराध की गारंटी

कांग्रेस मतलब- राज्य में घोटाले, अपराधियों का बोलबाला, गरीबों से विश्वासघात, दलित-पिछड़ों-आदिवासियों से अत्याचार, राज्य को बीमार बनाने की गारंटी। ये अपने-अपने चेलों को बताते हैं कि एक बार मौका मिल गया तो इसके बाद ये खुद के कपड़े फाड़ेंगे, आपके भी फाड़ेंगे।

आपका सपना मोदी की गारंटी

मुफ्त राशन (प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना) को आने वाले 5 साल के लिए बढ़ाया जाएगा। मेरे 80 करोड़ देशवासियों के घर में चूल्हा जलता रहे, ये मोदी की गारंटी है। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। मोदी जब गारंटी देता है तो गारंटी पूरी करने की गारंटी भी देता है।

तो मामा याद आ ही जाता है

भाजपा सरकार ने पिछले 10 साल में 4 करोड़ से ज्यादा घर गरीबों को बनाकर दिए। एमपी में भी 50 लाख गरीबों को पक्के घर मिले हैं। इनमें से ज्यादातर की रजिस्ट्री बहनों के नाम पर हुई है। मध्यप्रदेश में जब भी बहन याद करो तो मामा याद आ ही जाता है। यहां की हजारों महिलाएं लखपति बनी है।

Bhopal   05/11/2023