भोपाल, सबकी खबर।
सोशल मीडिया के गलियारों में एक फोटो बहुत तेजी से वायरल हो रही है... तरह तरह की बातें उक्त फोटों के साथ शेयर भी हो रही है। इस फोटो पर बवाल क्यों मचा हुआ है आप स्क्रीन पर यह फोटो देखी एक फोटो में एक विमान है एक हेलीकॉप्टर है हेलीकॉप्टर में बैठे हुए हैं कमलनाथ जी और उनके बगल में बैठी है यह महिला। महिला के गोद में एक आईडी है टीवी की यदि आप गौर से देखेंगे तो यह टाइम्स नाउ की है और इस फोटो को लेकर इस समय पूरी मीडिया जगत में काफी बवाल मचा हुआ है आखिर ऐसा कमलनाथ जी ने क्या किया जो तमाम सारे मीडिया इस फोटो को लेकर बवाल मचा रहे हैं। मैं आपको बता दूं यह मध्य प्रदेश में कमलनाथ जी जब चुनाव प्रचार पर जाते हैं तो कौन है कोई पत्रकार उनके साथ जाता है विमान में जाता है। हेलीकॉप्टर में जाता है। यह जो महिला पत्रकार है यह आप देखिए जरा गौर से मैं फिर से स्क्रीनशॉट पर बता रहा हूं यह है नाविका कुमार यह टाइम्स नाउ की एडिटर हैं। यह इनके लेकर बवाल इसलिए बचा हुआ है कि इंडिया गठबंधन जिसमें कांग्रेस प्रमुख पार्ट है इंडिया गठबंधन ने जिन देश के जिन गोदी पत्रिकाओं का बाय कट कर रखा है उसे पहली सूची में नाविका कुमार का नाम है और यह कहा गया कि कांग्रेस का कोई भी नेता इनको इंटरटेन नहीं करेगा। इसके बाद भी मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री पद के दावेदार कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ जी नाविका कुमार को न केवल विमान में घूमा रहे हैं हेलीकॉप्टर में इंटरव्यू भी दे रहे हैं और इसका सीधा सीधा असर उन यूट्यूब चैनल के पत्रकारों पर पड़ा है। उन तमाम सारे लोगों पर पड़ा है। जो यह लगातार कहते रहे की गोदी मीडिया का बहिष्कार करना चाहिए। आप यदि आप भी इसको सर्च करेंगे तो आपको तमाम सारे यूट्यूब चैनल पर एक खबर मिलेगी जिसमें कमलनाथ जी को कोसा जा रहा है। और कहां जा रहा है कि कमलनाथ जी इस गठबंधन को तोड़ के रहेंगे। इस गठबंधन में दरार पहले अखिलेश ने कर दी थी जब मध्य प्रदेश में उनकी उपेक्षा की गई।अब यह दूसरा कारण कमलनाथ जी के सिर पर आ गया है और वह है नाविका कुमार को अपने विमान में बिठाकर ले जाना हेलीकॉप्टर में इंटरव्यू देना। तो निश्चित तौर पर कमलनाथ जी के इस फोटो को लेकर जो फोटो खुद और नाविका कुमार ने कई वीडियो जारी किए हैं इस फोटो को लेकर काफी बवाल मचा हुआ है। जो यूट्यूब चैनल कांग्रेस का पैक ले रहे हैं राहुल गांधी की खबरें दिखा रहे हैं। इंडिया गठबंधन का समर्थन कर रहे हैं। उनमें भी इस बात फोटो को लेकर काफी नाराजगी है और सभी लोग कमलनाथ जी के लिए जो मन में आ रहा है वह बोलने की कोशिश कर रहे हैं। हालांकि कमलनाथ जी ने इसका कोई अभी तक जवाब नहीं दिया है। कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने इसका कोई जवाब नहीं दिया है । जवाब आएगा तो फिर हम आपको दिखाने की कोशिश करेंगे। फिलहाल नाविका कुमार ने जो कमलनाथ का इंटरव्यू किया है उसे लेकर इंडिया गठबंधन में अब क्या प्रक्रिया होती है यह इसका भी हमें इंतजार है।
Bhopal 05/11/2023