info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उत्तरकाशी आ रही ड्रिलिंग मशीन ऋषिकेश में खाई में गिरी:वर्टिकल ड्रिलिंग की 1 मशीन पहुंची, टनल में 9 दिन से फंसे 41 लोग      ★★ छठ पूजा कर लौट रहे परिवार पर फायरिंग, लखीसराय में 3 की मौत, वैशाली में भी भारी बवाल      ★★ करतारपुर गुरुद्वारा परिसर में हुई नॉनवेज पार्टी, छलके जाम! पाकिस्तान की हरकत से सिख समुदाय में रोष      ★★ संघर्ष विराम पर चर्चा को तैयार हुआ हमास।     
...

मुरैना। 
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 से पहले भारतीय जनता पार्टी को एक और झटका लगा है। मुरैना के अंबाह से बीजेपी के पूर्व विधायक कमलेश सुमन ने इस्तीफा दे दिया। वहीं कमलेश ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की है। जिसके बाद अंबाह विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी कमलेश जाटव की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों के ऐलान के बाद से ही बगावत का दौर देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को बुंदेलखंड के दिग्गज बीजेपी नेता शिवचरण पटेल और आलोक अहिरवार ने इस्तीफा दिया तो वहीं शनिवार को अंबाह से भाजपा के पूर्व विधायक कमलेश सुमन ने भी इस्तीफा दे दिया है।वहीं कमलेश सुमन के साथ बीजेपी युवा मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष नारेश सिंह तोमर ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए है। इन सभी नेताओं को पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमनलाथ ने पार्टी की सदस्यता दिलाई है।

Bhopal   04/11/2023