मंदसौर।
मंदसौर में कांग्रेस के चारों प्रत्याशियों के समर्थन में गांधी चौराहे पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी योजनाओं के बारे में जानकारी दी तो वहीं, भाजपा की 18 साल की शिवराज सरकार को आड़े हाथों लिया। मीडिया से चर्चा करते हुए कमलनाथ ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री के सर्टिफिकेट की आवश्यकता नहीं है। मैंने 15 महीनों में क्या किया, जनता सब जानती है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत 'म्हारा मालवा के सभी भाई बहन को राम राम' और सबसे पहले पशुपतिनाथ और मालवा की पावन भूमि को प्रणाम करता हूं', से की। उसके बाद वे भाजपा पर हमलावर हुए और कहा कि आज प्रदेश में चौपट स्वास्थ व्यवस्था, चौपट शिक्षा व्यवस्था, चौपट कृषि व्यवस्था है। अभी मुझे बताया कि संतरों पर भी इन्होंने टैक्स लगा दिया है। चौपट उद्योग धंधे, चौपट अर्थ व्यवस्था, चौपट राशन व्यवस्था और चौपट पोषण व्यवस्था ये तस्वीर आप सबके सामने है कि कैसी चौपट सरकार चल रही है।
कमीशन व घोटालों का विकास हुआ
कमलनाथ ने कहा, मैं तो सिर्फ यही कहने आया हूं कि 17 तारीख को होने वाला चुनाव किसी उम्मीदवार या पार्टी का चुनाव नहीं है ये चुनाव मध्यप्रदेश के भविष्य का चुनाव है। इस चुनाव में आप तय करेंगे कि आप कैसा प्रदेश आगे आने वाली पीढ़ियों को सौंपना चाहते हैं। मैंने शिवना नदी का हाल सुना भी है और देखा भी है। विकास किसका हुआ? विकास कमीशन का हुआ है, विकास घोटालों का हुआ है। पूरे मध्य प्रदेश का हर व्यक्ति या तो भ्रष्टाचार का शिकार है या भ्रष्टाचार का गवाह है। लोग चिल्लाकर बोलते हैं कि पैसे दो, काम लो। अगर किसी के पास 50 एकड़ जमीन है तो पैसे दो और गरीबी रेखा में नाम जुड़वा लो, ये आज भ्रष्टाचार का हाल है। सबसे बड़ी चुनौती नौजवानों की है मध्य प्रदेश में आज एक करोड़ नौ जवान बेरोजगार हैं। और यही नौजवान भविष्य में प्रदेश का निर्माण करेंगे। सभा के दौरान मंच पर पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, जिला कांग्रेस प्रभारी अर्चना जायसवाल, संगठन मंत्री राजेश रघुवंशी तथा जिले की चारों विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
Bhopal 04/11/2023