info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उत्तरकाशी आ रही ड्रिलिंग मशीन ऋषिकेश में खाई में गिरी:वर्टिकल ड्रिलिंग की 1 मशीन पहुंची, टनल में 9 दिन से फंसे 41 लोग      ★★ छठ पूजा कर लौट रहे परिवार पर फायरिंग, लखीसराय में 3 की मौत, वैशाली में भी भारी बवाल      ★★ करतारपुर गुरुद्वारा परिसर में हुई नॉनवेज पार्टी, छलके जाम! पाकिस्तान की हरकत से सिख समुदाय में रोष      ★★ संघर्ष विराम पर चर्चा को तैयार हुआ हमास।     
...

पांढुर्णा।
एक दिन पहले भाजपा प्रत्याशी प्रकाश उईके के द्वारा पांढुर्णा में पूर्व सीएम कमलनाथ और नकुलनाथ की बैंड बजाने का जो बयान दिया था, उसको लेकर सांसद नकुलनाथ ने पांढुर्णा के तिगांव में आयोजित जनसभा में बुधवार को पलटवार किया। नकुल ने कहा कि चुनाव में जनता भाजपा केंडिडेट की बैंड बजाएगी और उन्हें पांढुर्णा से हमेशा के लिए विदा कर देगी।
नकुलनाथ ने पांढुर्णा को जिला बनाने को लेकर एक बयान दिया, उनका कहना था कि पांढुर्णा को जिला बनाने का मैं स्वागत करता हूं, लेकिन आचार संहिता के एक दिन पहले मुख्यमंत्री ने पांढुर्णा को जिला बनाने की घोषणा की और कलेक्टर एसपी को नियुक्त कर दिया, इससे जिला नहीं बन जाता है, पांढुर्णा में हम सरकार आने पर फंड दिलाएंगे।
एक दिन पहले सामने आया था बीजेपी केंडिडेट का बयान
दरअसल एक दिन पहले भाजपा केंडिडेट का बयान सामने आया था, जिसमें उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ पर तीखा हमला करते हुए पांढुर्णा को जिला बनाने से रोकने का आरोप लगाते हुए बैंड बजाने की बात कही थी इसी को लेकर आज नकुलनाथ ने उन पर हमला बोला है। फिलहाल पांढुर्णा को जिला बनाने को लेकर दोनों के बीच जुबानी हमले तेज हो गए है।

Bhopal   02/11/2023