info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उज्जैन मक्सी रोड पर ट्राली और बस में भिड़ंत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत      ★★ भोपाल में एडीआरएम रहे गौरव सिंह पर लगे बलात्कार के मामले में यू टर्न कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद गौरव सिंह ने फरियादी महिला पर एजेके थाने में दर्ज कराई एफआईआर मिथ्य साक्ष्य और छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डालने पर दर्ज कराई गई एफआईआर -----------      ★★ ब्रेकिंग NIA की उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में करीब 100 लोकेशन पर छापेमारी      ★★ मप्र भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का भोपाल में हार्टअटैक से निधन     
...

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में आत्महत्या का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। 34 वर्षीय एक महिला ने फांसी लगाकर केवल इसलिए जान दे दी क्योंकि उसके पति ने उसे ब्यूटी पार्लर जाने से मना किया था। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ और पत्नी ने यह कदम उठाया। यह दावा महिला के पति ने किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

सब इंस्पेक्टर उमाशंकर यादव ने बताया कि शहर के स्कीम नम्बर 51 क्षेत्र में रीना यादव (34) ने अपने घर में बृहस्पतिवार को कथित तौर पर फांसी लगा ली। महिला के पति का कहना है कि उसकी पत्नी ब्यूटी पार्लर जाना चाहती थी। जब उसने उसे वहां जाने से मना किया, तो महिला ने आवेश में आकर फांसी लगा ली।

सब इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला की मौत की हर पहलू पर जांच की जा रही है। उसके शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।
मृत महिला के पति बलराम यादव सिलाई का काम करते हैं। उन्होंने कहा, "मेरी पत्नी को बृहस्पतिवार दोपहर में ब्यूटी पार्लर जाना था। मैंने उसे मना किया, तो उसने इस बात को लेकर मुझसे जमकर विवाद किया और बाद में खुद को एक कमरे में बंद करके पंखे से फांसी लगा ली। यादव ने कहा कि उन्होंने दरवाजा तोड़कर पत्नी के शव को फंदे से उतारा।

Bhopal   29/04/2023