भोपाल। राज्य शासन ने 23 दिन बाद मुरैना में नए एसपी की पदस्थापना कर दी है। भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान को मुरैना का नया एसपी बनाया गया है। जबकि खरगौन के एएसपी मनीष खत्री को भिंड एसपी बनाया गया है। 6 अप्रैल को मुरैना से हटाकर पीएचक्यू भेजे गए आशुतोष बागरी को 17 वीं बटालियन भिंड का कमांडेंट बनाया गया है। इसी तरह निमिष अग्रवाल का पिछले महीने किया गया तबादला निरस्त कर दिया है। वे डीसीपी इंदौर बने रहेंगे। सूरज वर्मा डीसीपी जोन-2 इंदौर को को प्रथम बटालियन इंदौर, योगचेन भुटिया को पीटीसी इंदौर पदस्थ किया है। अभिषेक आनंद एएसपी उज्जैन को उपायुक्त इंदौर पदस्थ किया गया है। राज्य शासन ने आज पदस्थापना आदेश जारी कर दिए हैं।
Bhopal 29/04/2023