info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उज्जैन मक्सी रोड पर ट्राली और बस में भिड़ंत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत      ★★ भोपाल में एडीआरएम रहे गौरव सिंह पर लगे बलात्कार के मामले में यू टर्न कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद गौरव सिंह ने फरियादी महिला पर एजेके थाने में दर्ज कराई एफआईआर मिथ्य साक्ष्य और छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डालने पर दर्ज कराई गई एफआईआर -----------      ★★ ब्रेकिंग NIA की उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में करीब 100 लोकेशन पर छापेमारी      ★★ मप्र भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का भोपाल में हार्टअटैक से निधन     
...
  • 7 आईपीएस अफसर के तबादले

भोपाल। राज्य शासन ने 23 दिन बाद मुरैना में नए एसपी की पदस्थापना कर दी है। भिंड एसपी शैलेन्द्र सिंह चौहान को मुरैना का नया एसपी बनाया गया है। जबकि खरगौन के एएसपी मनीष खत्री को भिंड एसपी बनाया गया है। 6 अप्रैल को मुरैना से हटाकर पीएचक्यू भेजे गए आशुतोष बागरी को 17 वीं बटालियन भिंड का कमांडेंट बनाया गया है। इसी तरह निमिष अग्रवाल का पिछले महीने किया गया तबादला निरस्त कर दिया है। वे डीसीपी इंदौर बने रहेंगे। सूरज वर्मा डीसीपी जोन-2 इंदौर को को प्रथम बटालियन इंदौर, योगचेन भुटिया को पीटीसी इंदौर पदस्थ किया है। अभिषेक आनंद एएसपी उज्जैन को उपायुक्त इंदौर पदस्थ किया गया है। राज्य शासन ने आज पदस्थापना आदेश जारी कर दिए हैं। 

Bhopal   29/04/2023