भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ नेता के.एस. ईश्वरप्पा ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है. ईश्वरप्पा ने पत्र में लिखा कि मैंने कर्नाटक विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फ़ैसला किया है. मैं चुनावी राजनीति से अलग हो रहा हूं. पिछले चालीस साल में पार्टी ने मुझे कई सारी ज़िम्मेदारियां दी हैं. बूथ अध्यक्ष से राज्य पार्टी अध्यक्ष तक रहा. मुझे उप-मुख्यमंत्री बनने का सम्मान भी मिला.
BJP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की सूची
भारतीय जनता पार्टी की कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए उम्मीदवारों की पहली सूची आज जारी हो सकती है. दिल्ली में बैठकों के दौर के बाद 170 से 180 नामों पर सहमति बनी है. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, रविवार को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 140 नामों को मंजूरी मिल गई है. बीजेपी ने रविवार को तय हुए 140 नामों में कई मौजूदा विधायकों के टिकट काटे गए हैं. साल 2019 में कांग्रेस से आए सभी विधायकों को टिकट दिया जाएगा. मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई शिगॉंव से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व मुख्यमंत्री बी. एस. येदियुरप्पा के बेटे बी. वाय. विजयेंद्र पिता की सीट शिकारीपुरा से मैदान में उतर रहे हैं.
कर्नाटक 11/04/2023