एयर इंडिया (Air India) की दिल्ली-लंदन (AI-111) उड़ान टेक ऑफ के बाद वापस लौट गई. एयर इंडिया ने पुष्टि की है कि एक यात्री का फ्लाइट क्रू मेंबर्स के साथ बीच हवा में झगड़ा हुआ, जिसके बाद ये कदम उठाना पड़ा. एयरलाइन ने इस घटना पर दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. यात्री इस समय दिल्ली एयरपोर्ट स्थित पुलिस थाने में है.
बता दें कि एयर इंडिया के विमानों में पिछले दिनों कई ऐसी घटनाएं देखने को मिलीं, जिन्हें लेकर काफी बवाल हुआ. इन्हीं में से एक घटना एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-नई दिल्ली उड़ान की ‘बिजनेस श्रेणी' में हुई. इस फ्लाइट में सवाल सवार नशे में धुत शख्स ने करीब 70 वर्षीय एक महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब कर दिया था. ये मामला अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया है.
Delhi 10/04/2023