info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उज्जैन मक्सी रोड पर ट्राली और बस में भिड़ंत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत      ★★ भोपाल में एडीआरएम रहे गौरव सिंह पर लगे बलात्कार के मामले में यू टर्न कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद गौरव सिंह ने फरियादी महिला पर एजेके थाने में दर्ज कराई एफआईआर मिथ्य साक्ष्य और छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डालने पर दर्ज कराई गई एफआईआर -----------      ★★ ब्रेकिंग NIA की उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में करीब 100 लोकेशन पर छापेमारी      ★★ मप्र भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का भोपाल में हार्टअटैक से निधन     
...

सुप्रीम कोर्ट से उत्तर प्रदेश के वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद में सील एरिया को रमजान के चलते खोलने की मांग की गई है. मुस्लिम पक्ष ने वजू एरिया की सील हटाने की मांग की है. इस पर कोर्ट ने कहा कि अर्जी दाखिल कर 10 अप्रैल को मेंशन करें, फिर 14 अप्रैल को सुनवाई करेंगे.

वकील हुजेफा अहमदी ने कहा कि इस मामले में जल्द सुनवाई हो, रमजान का महीना चल रहा है और वजू एरिया सील किया गया है. वो एक अर्जी दाखिल करेंगे.

चीफ जस्टिस (CJI) डी वाई चंद्रचूड़ ने कहा कि सारी याचिकाएं 21 अप्रैल को सुनवाई के लिए आएंगी, लेकिन मुस्लिम पक्ष 10 अप्रैल को फिर से केस मेंशन करें. फिर सुप्रीम कोर्ट इस केस पर 14 अप्रैल को  विचार करेगा.

सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल नवंबर में उस क्षेत्र की सुरक्षा अगले आदेश तक बढ़ा दी थी, जहां हिंदूवादी ने कहा था कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद में एक 'शिवलिंग' पाया गया है. कोर्ट ने पूरे वजू इलाके को सील करने का भी समर्थन किया था.

नई दिल्ली   06/04/2023