info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उज्जैन मक्सी रोड पर ट्राली और बस में भिड़ंत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत      ★★ भोपाल में एडीआरएम रहे गौरव सिंह पर लगे बलात्कार के मामले में यू टर्न कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद गौरव सिंह ने फरियादी महिला पर एजेके थाने में दर्ज कराई एफआईआर मिथ्य साक्ष्य और छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डालने पर दर्ज कराई गई एफआईआर -----------      ★★ ब्रेकिंग NIA की उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में करीब 100 लोकेशन पर छापेमारी      ★★ मप्र भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का भोपाल में हार्टअटैक से निधन     
...

साउथ की फिल्म दसरा ने इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर तूफान ला रखा है. फिल्म को जहां दर्शकों का प्यार मिल रहा है, समीक्षकों की वाहवाही मिल रही है और मशहूर हस्तियों की वाहवाही लगातार आ रही है, ऐसे में नानी की फिल्म छह दिन में 100 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म 30 मार्च को राम नवमी के मौके पर रिलीज हुई थी. फिल्म को चार दिन का वीकेंड मिला था. इसके बाद से फिल्म ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है और बॉक्स ऑफिस पर कमाई की राह पर सरपट दौड़ रही है.

इस तरह नानी की यह पहली फिल्म है जिसने 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. श्रीकांत ओडेला को देश ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब पसंद किया जा रहा है. दजरा नानी की पैन इंडिया डेब्यू है. फिल्म ने अमेरिका में ही 20 लाख डॉलर की कमाई की है. फिल्म के प्रोड्यूसर सुधाकर चेरुकुरी ने दसरा की कामयाबी के जश्न के दौरान करीमनगर में आयोजित हुए समारोह में श्रीकांड ओडेला को बीएमडब्ल्यू कार दी थई. यही नहीं, टीम के हर सदस्य को 10 ग्राम का गोल्ड कॉइन भी दिया था.

दसरा का बजट लगभग 65 करोड़ रुपये बताया गया है. फिल्म में नानी के साथ कीर्ति सुरेश नजर आई हैं. बता दें कि साउथ फिल्म दसरा 30 मार्च को रिलीज हुई और पहले ही दिन से जबरदस्त कमाई की. इसे कन्नड़ के अलावा हिंदी, मलयालम, तेलुगू, तमिल जैसी 6 भाषाओं में रिलीज किया गया है. इस फिल्म में तीन दोस्तों की कहानी दिखाई गई है, जो एक गांव में रहते हैं और इस गांव में कोयले की खान में काम करते हैं. 

New Delhi   06/04/2023