info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उज्जैन मक्सी रोड पर ट्राली और बस में भिड़ंत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत      ★★ भोपाल में एडीआरएम रहे गौरव सिंह पर लगे बलात्कार के मामले में यू टर्न कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद गौरव सिंह ने फरियादी महिला पर एजेके थाने में दर्ज कराई एफआईआर मिथ्य साक्ष्य और छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डालने पर दर्ज कराई गई एफआईआर -----------      ★★ ब्रेकिंग NIA की उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में करीब 100 लोकेशन पर छापेमारी      ★★ मप्र भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का भोपाल में हार्टअटैक से निधन     
...

क्या कोविड और हार्ट अटैक का कोई कनेक्शन है? कोरोना काल के बाद कई लोगों के मन में ये सावल है. इस सवाल का देश के स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एनडीटीवी से बातचीत के दौरान जवाब दिया. उन्होंने कहा कि सरकार रिसर्च कर रही है. 2-3 महीने में रिपोर्ट आ जाएगी 

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि कोविड एक वायरस है जो बदलता रहता है. भारत में अब तक इसके 214 वैरिएंट पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि आईसीयू बेड, ऑक्सीजन की आपूर्ति और अन्य महत्वपूर्ण देखभाल की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना से निपटने के लिए तैयारियों की वीकली समीक्षा की जा रही है.

मंत्री ने समझाया कि ये प्रिडिक्ट करना असंभव है कि कोविड कैसे व्यवहार करेगा, लेकिन सब-वैरिएंट, जो अभी नए केसों में उछाल ला रहे हैं, वो उतने खतरनाक नहीं हैं. 

उन्होंने कहा, "हमने बहुत सारे युवा कलाकारों, एथलीटों, खिलाड़ियों को देखा, वे परफॉर्म करते हुए मंच पर ही मर गए. हम सभी ने यह देखा और कई जगहों से रिपोर्टें आने लगीं. ऐसे में हमें जांच करने की जरूरत थी कि क्या कोरोना और हार्ट अटैक के बीच कोई कनेक्शन है."

कोरोना महामारी की संभावित चौथी लहर पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि पिछला कोविड म्यूटेशन ओमिक्रॉन का बीएफ.7 सब-वेरिएंट था, और अब एक्सबीबी1.16 सब-वेरिएंट संक्रमण में बढ़ोतरी का कारण बन रहा है. हालांकि, उन्होंने कहा कि मंत्रालय के अनुभव में, सब-वेरिएंट बहुत खतरनाक नहीं हैं. 

मंडाविया ने कहा कि CoWIN प्लेटफॉर्म ने सभी टीकाकरण डेटा प्रदान किए हैं, जिससे बहुत मदद मिली है और खुलासा किया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) पिछले तीन-चार महीनों से हार्ट स्ट्रोक और कोविड के बीच संबंध का अध्ययन कर रहा है, और यह अध्ययन अगले दो महीने में पूरा कर लिया जाएगा.

नई दिल्ली   04/04/2023