info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उज्जैन मक्सी रोड पर ट्राली और बस में भिड़ंत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत      ★★ भोपाल में एडीआरएम रहे गौरव सिंह पर लगे बलात्कार के मामले में यू टर्न कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद गौरव सिंह ने फरियादी महिला पर एजेके थाने में दर्ज कराई एफआईआर मिथ्य साक्ष्य और छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डालने पर दर्ज कराई गई एफआईआर -----------      ★★ ब्रेकिंग NIA की उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में करीब 100 लोकेशन पर छापेमारी      ★★ मप्र भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का भोपाल में हार्टअटैक से निधन     
...

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी  के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय बल राज्य में दंगे भड़काने के लिए आए थे ममता बनर्जी सोमवार को पुरबा मेदिनीपुर के दौरे पर थीं जहां उन्होंने लोगों के लिए जन कल्याणकारी सेवाओं की शुरुआत की ममता ने सभा को संबोधित करते हुए कहा, यहां केंद्रीय बल आए, एक पांच सितारा होटल में रुक दंगे भड़काए उन्होंने फिर बाजेपी के लोगों के साथ बैठक की और वापस चले गए उनके आने से पहले सबसे पहले उनसे पूछें कि 100 दिनों के रोजगार के लिए पैसा कहां हैं  पहले ये बताओ फिर बंगाल में दंगे भड़काने के लिए आओ

सीएम ममता ने लोगों से आगामी पंचायत चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को वोट नहीं देने का आग्रह किया उन्होंने कहा मैं आप लोगों के लिए सब कुछ करूंगी लेकिन आपसे अनुरोध है कि पंचायत और 2024 के चुनावों में दंगे कराने वाली पार्टी बीजेपी का समर्थन न करें

गौरतलब है कि रविवार को हुगली में बीजेपी की शोभा यात्रा के दौरान हंगामा और पथराव हुआ था इससे पहले गुरुवार को रामनवमी के जश्न के बीच हावड़ा में दो गुटों के बीच हुई झड़प में कई वाहनों में आग लगा दी गई थी प्रदर्शन के दौरान दंगाइयों ने सार्वजनिक और निजी संपत्तियों में तोड़फोड़ की और वाहनों में आग लगा दी इस बीच इस मुद्दे पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और प्रमुख विपक्षी दल भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है

WB   04/04/2023