info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उज्जैन मक्सी रोड पर ट्राली और बस में भिड़ंत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत      ★★ भोपाल में एडीआरएम रहे गौरव सिंह पर लगे बलात्कार के मामले में यू टर्न कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद गौरव सिंह ने फरियादी महिला पर एजेके थाने में दर्ज कराई एफआईआर मिथ्य साक्ष्य और छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डालने पर दर्ज कराई गई एफआईआर -----------      ★★ ब्रेकिंग NIA की उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में करीब 100 लोकेशन पर छापेमारी      ★★ मप्र भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का भोपाल में हार्टअटैक से निधन     
...

वित्त वर्ष 2023 खत्म होने जा रहा है. यह महीना यानी मार्च इस वित्त वर्ष का आखिरी महीना है. हर सेक्टर के लिए यह महीना काफी महत्वपूर्ण होता है. वित्त वर्ष के अंतिम महीने में कई जरूरी काम आपको निपटाने होते हैं. क्योंकि नए वित्त वर्ष में कई नियमों में बदलाव किया जाता है. इसलिए अगर कोई जरूरी काम अटके हैं तो उन्हें 31 मार्च से पहले फटाफट निपटा लें. क्योंकि अगर आपने समय रहते इन जरूरी कामों को नहीं निपटाया तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. हर महीने की शुरुआत की तरह ही अप्रैल में भी कई नए नियम (New Rules From1 April 2023) लागू होने जा रहे हैं. एक अप्रैल से होने जा रहे इन बदलावों के बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है

आज हम आपको 1 अप्रैल से होने जा रहे ऐसे कुछ बड़े बदलाव (Rules Changes From April 1, 2023) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे सीधे आपकी जेब पर असर पड़ने वाला है. अगर आपको इन बदलावों के बारे में जानकारी होगी तो आप बिना किसी चिंता के अपना काम समय रहते निपटा सकते हैं. अगले महीने होने वाले बदलाव में गैस सिलेंडर के दाम (Gas cylinder prices), बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays), आधार-पैन लिंक (Aadhaar-PAN link) सहित कई चीजें शामिल हैं. इस बदलावों से आपका बजट बिगड़ सकता है, जिसका सीधा असर आपकी रोजमर्रा की जिंदगी पर पड़ेगा. आइए इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.

बढ़ सकते हैं पेट्रोल-डीजल और गैस के दाम

सरकारी तेल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोल-डीजल से लेकर गैंस सिलेंडर के नए रेट जारी करती है. मार्च में LPG गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) की कीमत में 50 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई थी. इसके साथ ही कमर्शियल सिलिंडर की कीमत में 350 रुपये का इजाफा किया गया था. अगले महीने एक बार फिर गैस की कीमतों में बदलाव (Gas Prices Change) हो सकता है.

कई कंपनियों की कार हो जाएंगी महंगी

आपको बता दें कि ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड (Maruti Suzuki India Limited), होंडा कार्स (Honda Cars), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) सहित कई कार बनाने वाली कंपनियांने 1 अप्रैल से कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है. कंपनी ने कहा है कि कीमतों में बढ़ोतरी और नए रेग्युलेटरी नियमों को लागू करने के चलते कंपनी की लागत बढ़ी है.

सोने के आभूषणों की बिक्री के नियमों में बदलाव

अगला महीना सोने की खरीदारी करने वालों के लिए भी अहम है. उपभोक्ता मंत्रालय एक अप्रैल से सोने के आभूषणों की बिक्री के नियमों में बदलाव कर रहा है. नए नियम के अनुसार, 31 मार्च, 2023 के बाद चार अंकों के हॉलमार्क यूनिक आइडेंटिफिकेशन (HUID) वाले आभूषणों की बिक्री नहीं की जा सकती है. एक अप्रैल 2023 से सिर्फ छह डिजिट वाले हॉलमार्क ज्वैलरी की बिक पाएंगे.

 

New Delhi   31/03/2023