लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घर खाली करने का नोटिस भी दे दिया गया है। केंद्र ने राहुल गांधी से 22 अप्रैल तक 12 तुगलक लेन स्थित बंगला खाली करने को कहा है। ऐसे में अब राहुल गांधी को कई नेताओं द्वारा घर की पेशकश की जा रही है। पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐसी पेशकश की थी और अब राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने उन्हें कहा कि आप मेरे घर में रह सकते हैं।
मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं सीनियर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, "राहुल गांधी जी आप जैसे उदार हृदय वाले लोगों के लिए तो पूरा देश ही परिवार है और "वसुधैवकुटुम्बकम्" की यही भावना हमारे देश का मूल चरित्र है। राहुल जी, मेरा घर... आपका घर है, मैं अपने घर में आपका स्वागत करता हूं और अपना सौभाग्य मानूंगा यदि आप मेरे घर में आकर रहेंगे।"
New Delhi 29/03/2023