info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उज्जैन मक्सी रोड पर ट्राली और बस में भिड़ंत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत      ★★ भोपाल में एडीआरएम रहे गौरव सिंह पर लगे बलात्कार के मामले में यू टर्न कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद गौरव सिंह ने फरियादी महिला पर एजेके थाने में दर्ज कराई एफआईआर मिथ्य साक्ष्य और छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डालने पर दर्ज कराई गई एफआईआर -----------      ★★ ब्रेकिंग NIA की उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में करीब 100 लोकेशन पर छापेमारी      ★★ मप्र भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का भोपाल में हार्टअटैक से निधन     
...

लोकसभा की सदस्यता रद्द होने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को घर खाली करने का नोटिस भी दे दिया गया है। केंद्र ने राहुल गांधी से 22 अप्रैल तक 12 तुगलक लेन स्थित बंगला खाली करने को कहा है। ऐसे में अब राहुल गांधी को कई नेताओं द्वारा घर की पेशकश की जा रही है। पहले पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने ऐसी पेशकश की थी और अब राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने उन्हें कहा कि आप मेरे घर में रह सकते हैं।

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम एवं सीनियर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया, "राहुल गांधी जी आप जैसे उदार हृदय वाले लोगों के लिए तो पूरा देश ही परिवार है और "वसुधैवकुटुम्बकम्" की यही भावना हमारे देश का मूल चरित्र है। राहुल जी, मेरा घर... आपका घर है, मैं अपने घर में आपका स्वागत करता हूं और अपना सौभाग्य मानूंगा यदि आप मेरे घर में आकर रहेंगे।"

New Delhi   29/03/2023