शाहरुख खान चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के बाद इन दिनों पठान की कामयाबी का जश्न मना रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी और जवान की चर्चा सुनकर किंग खान का दिल खुश होने वाला है. इसी बीच एक्टर शाहरुख खान ने खुद को एक नया तोहफा दिया है, जो लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों का है. दरअसल, रविवार देर शाम महंगी कार रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज के साथ एक्टर को देखा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान द्वारा खरीदी गई कार फिलहाल भारत में बिकने वाली सबसे महंगी एसयूवी है. जबकि शोरूम की कीमत अनुमानित रूप से 8.20 करोड़ रुपये है. कुल कीमत लगाकर यह 10 करोड़ रुपये से अधिक की है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख की '555' नंबर प्लेट वाली सफेद लग्जरी कार को मन्नत में जाते हुए देखा जा सकता है.
Mumbai 28/03/2023