info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उज्जैन मक्सी रोड पर ट्राली और बस में भिड़ंत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत      ★★ भोपाल में एडीआरएम रहे गौरव सिंह पर लगे बलात्कार के मामले में यू टर्न कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद गौरव सिंह ने फरियादी महिला पर एजेके थाने में दर्ज कराई एफआईआर मिथ्य साक्ष्य और छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डालने पर दर्ज कराई गई एफआईआर -----------      ★★ ब्रेकिंग NIA की उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में करीब 100 लोकेशन पर छापेमारी      ★★ मप्र भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का भोपाल में हार्टअटैक से निधन     
...

शाहरुख खान चार साल बाद सिल्वर स्क्रीन पर वापसी करने के बाद इन दिनों पठान की कामयाबी का जश्न मना रहे हैं. वहीं सोशल मीडिया पर भी अपनी अपकमिंग फिल्म डंकी और जवान की चर्चा सुनकर किंग खान का दिल खुश होने वाला है. इसी बीच एक्टर शाहरुख खान ने खुद को एक नया तोहफा दिया है, जो लाखों का नहीं बल्कि करोड़ों का है. दरअसल, रविवार देर शाम महंगी कार रोल्स-रॉयस कलिनन ब्लैक बैज के साथ एक्टर को देखा गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, शाहरुख खान द्वारा खरीदी गई कार फिलहाल भारत में बिकने वाली सबसे महंगी एसयूवी है. जबकि शोरूम की कीमत अनुमानित रूप से 8.20 करोड़ रुपये है. कुल कीमत लगाकर यह 10 करोड़ रुपये से अधिक की है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में शाहरुख की '555' नंबर प्लेट वाली सफेद लग्जरी कार को मन्नत में जाते हुए देखा जा सकता है. 

Mumbai   28/03/2023