info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उज्जैन मक्सी रोड पर ट्राली और बस में भिड़ंत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत      ★★ भोपाल में एडीआरएम रहे गौरव सिंह पर लगे बलात्कार के मामले में यू टर्न कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद गौरव सिंह ने फरियादी महिला पर एजेके थाने में दर्ज कराई एफआईआर मिथ्य साक्ष्य और छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डालने पर दर्ज कराई गई एफआईआर -----------      ★★ ब्रेकिंग NIA की उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में करीब 100 लोकेशन पर छापेमारी      ★★ मप्र भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का भोपाल में हार्टअटैक से निधन     
...

उज्जैन की भैरवगढ़ सेंट्रल जेल में हुए 15 करोड़ से ज्यादा के गबन की आरोपी पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज को कोर्ट ने 31 मार्च तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। उषा के अलावा 4 और आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है। जेल विभाग ने आज उषा राज के निलंबन का आदेश भी जारी कर दिया है। बता दें, सेंट्रल जेल में तैनात कर्मचारियों के जीपीएफ खाते से करोड़ों की राशि निकाली गई थी।

Ujjain   27/03/2023