बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को बेटी हुई है. यह जानकारी खुद तेजस्वी यादव ने दी है. तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, "ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है." लालू परिवार की खुशियों का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने उपमुख्यमंत्री से पहले ही इस बात की घोषणा कर दी. रोहिणी आचार्य ने ट्वीट किया, "आज किलकारी गूंजी है मेरे घर-आंगन में, खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने."
रोहिणी आचार्य के ट्वीट के करीब छह मिनट बाद तेजस्वी यादव का ट्वीट आज सुबह 9.53 पर आया. इसके बाद लालू परिवार के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेताओं और कार्यकर्ताओं में खुशी छा गई.
आपको बता दें कि तेजस्वी यादव की शादी 9 दिसंबर 2021 को हुई थी. इसकी भी खबर रोहिणी ने ही सबसे पहले दी थी. रोहिणी यादव इस शादी में शामिल नहीं हो सकीं थीं, लेकिन ट्विटर के जरिए उन्होंने वर-वधु को आशीर्वाद दिया था.
बिहार 27/03/2023