info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उज्जैन मक्सी रोड पर ट्राली और बस में भिड़ंत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत      ★★ भोपाल में एडीआरएम रहे गौरव सिंह पर लगे बलात्कार के मामले में यू टर्न कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद गौरव सिंह ने फरियादी महिला पर एजेके थाने में दर्ज कराई एफआईआर मिथ्य साक्ष्य और छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डालने पर दर्ज कराई गई एफआईआर -----------      ★★ ब्रेकिंग NIA की उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में करीब 100 लोकेशन पर छापेमारी      ★★ मप्र भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का भोपाल में हार्टअटैक से निधन     
...

राजधानी भोपाल में बुधवार को नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की। 1.18 करोड़ रुपए का प्रॉपर्टी टैक्स बकाया होने पर निगम ने एमपी नगर में एक बिल्डिंग में ताला लगा दिया। वहीं, 36 दुकानों में भी ताले जड़ दिए। कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण अधिकारी कमर शाकिब से नोंकझोंक भी की गई, लेकिन अफसरों की सख्ती के आगे किसी की नहीं चली। कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी ने खुद मौके पर मौजूद रहकर कार्रवाई कराई।

मार्च में ज्यादा से ज्यादा बकाया राशि की वसूली के लिए निगम तालाबंदी की कार्रवाई कर रहा है। इसके चलते ही बुधवार को एमपी नगर जोन-1 में टीम पहुंवी और यहां एक दफ्तर में ताला जड़ दिया। प्रॉपर्टी टैक्स की 1 करोड़ 18 लाख रुपए की राशि बकाया होने पर यह कार्रवाई की गई। सहायक आयुक्त एकता अग्रवाल, अतिक्रमण प्रभारी शाकिब, जोनल अधिकारी जोन-12 मुकेश केमिया भी मौजूद थे।

न्यू केटेग्राइज्ड मार्केट में भी कार्रवाई
जोन-4 के वार्ड क्रमांक 17 में निगम कमिश्नर चौधरी ने न्यू केटेग्राइज्ड मार्केट में प्रॉपर्टी टैक्स और लीज रेंट के बकायादारों के विरुद्ध कार्रवाई करवाई। इस दौरान कुल 36 दुकानों पर तालाबंदी की गई। सहायक आयुक्त जाबिर खान, जोनल अधिकारी परितोष रंजन परसाई सहित अन्य राजस्व व अतिक्रमण अमला मौजूद था।

Bhopal   23/03/2023