विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने रीवा मेडिकल कालेज के डीन को लेकर आए ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान जताई थी इस प्रकरण पर नाराजगी।
रीवा के श्यामशाह मेडिकल कालेज के डीन देवेश सारस्वत को पद से हटा दिया गया है। उनके स्थान पर डा मनोज इंदुरकर को डीन का प्रभार सौंपा गया है। डा. मनोज इंदुरकर श्यामशाह कालेज के मेडिसिन विभाग में प्राध्यापक के तौर पर पदस्थ हैं। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद यह कार्रवाई की गई है। गौरतलब है कि सोमवार को विधानसभा में ध्यानाकर्षण सूचना के माध्यम से भाजपा विधायक शरदेन्दु तिवारी ने श्यामशाह मेडिकल कालेज में भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाा था। चर्चा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से कहा कि डीन को वहां से हटा लो, आप सरकार की क्यों बदनाम करवा रहे हैं। डीन की कार्यप्रणाली को लेकर विधानसभा में लगातार प्रश्न उठ रहे हैं।
तिवारी ने सदन में कहा कि सुदामा प्रसाद पांडे ने कैंसर का इलाज कराने के लिए तीन लाख रुपए का आवेदन दिया था। इस पर कोई कार्रवाई की नहीं की। विधानसभा अध्यक्ष ने भी डीन को पत्र लिखा था पर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
Bhopal 21/03/2023