info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उज्जैन मक्सी रोड पर ट्राली और बस में भिड़ंत एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत      ★★ भोपाल में एडीआरएम रहे गौरव सिंह पर लगे बलात्कार के मामले में यू टर्न कोर्ट से दोषमुक्त होने के बाद गौरव सिंह ने फरियादी महिला पर एजेके थाने में दर्ज कराई एफआईआर मिथ्य साक्ष्य और छवि धूमिल करने के लिए सोशल मीडिया पर मैसेज डालने पर दर्ज कराई गई एफआईआर -----------      ★★ ब्रेकिंग NIA की उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड और मध्यप्रदेश में करीब 100 लोकेशन पर छापेमारी      ★★ मप्र भाजपा के पूर्व विधायक रमेश शर्मा गुट्टू भैया का भोपाल में हार्टअटैक से निधन     
...

इंदौर के सदर बाजार में सोमवार रात एक वकील मनीष गड़कर पर तीन लोगों ने हमला कर दिया। घटना की जानकारी लगने के बाद कई वकील सदर बाजार थाने पहुंचे। घायल वकील गड़कर को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कई धाराओं मे केस दर्ज कर एक आरोपी को हिरासत में लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। मनीष गड़कर ने ही इंदौर की जिला कोर्ट में PFI के लिए जासूसी कर रही लॉ स्टूडेंट को पकड़ाया था।

सदर बाजार TI मंजू यादव के मुताबिक एडवोकेट मनीष गड़कर ने जुनैद निवासी बड़नगर, हाल मुकाम खजराना उसके मामा और एक अन्य साथी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।

एडवोकेट मनीष गड़कर ने अपनी शिकायत में बताया कि उनका ऑफिस तिलक पथ के सामने है। जुनैद का भाई एक मामले में जेल में है। जुनैद चाहता था कि उसके भाई को जमानत मिल जाए। इसलिए वह मुझसे सलाह लेने की बात कर रहा था। इस सिलसिले में बात करने के लिए सोमवार को दोपहर में जुनैद ने मुझे कॉल किया। तो मैंने उसे हाईकोर्ट आने को कहा। जुनैद ने ने कहा कि वह हाईकोर्ट नहीं आ पाएगा। शाम को तिलक पथ स्थित ऑफिस आ जाएगा। जुनैद ने अपने साथ अपने पिता और मामा को भी लाने की बात कही।

एडवोकेट गड़कर ने पुलिस को बताया कि सोमवार रात करीब 8.30 बजे मैंने जुनैद को कॉल कर ऑफिस आने का कहा। कुछ देर बाद जुनैद मेरे ऑफिस पहुंचा तो उसके पीछे-पीछे दो लोग और आ गए। मैं उससे केस के सिलसिले में बात कर रहा था।

इसी बीच जुनैद ने मुझे कहा कि आजकल फेसबुक पर मुस्लिमों के खिलाफ बहुत पोस्ट डाल रहे हो। तूने अजान के खिलाफ भी मुहिम चलाई थी। समझ जा नहीं तो तुझे खत्म कर देंगे। हिन्दुस्तान में इतनी घटनाएं हो रही सर तन से जुदा वाली याद नहीं क्या, तुझे समझ में नहीं आ रही।

इसके बाद उन्होंने मेरे साथ मारपीट की, कांच फोड़ कर मुझ पर हमला किया। तीनों ने मुझे उठाकर नीचे पटक दिया। खिड़की के टूटे कांच से हमला करने की कोशिश की। मैंने जैसे-तैसे जान बचाई। डायल 100 को फोन कर सूचना दी। इसके अलावा एडवोकेट गड़कर ने अपने साथी वकीलों को भी आपबीती बताई। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में वकील सदर बाजार थाने पहुंचे।

टीआई मंजू यादव ने बताया कि पुलिस ने जुनैद को हिरासत में ले लिया है। आरोपियों के खिलाफ 452, 294, 323, 506, 34, 427 और 505 के तहत केस किया है।

Indore   21/03/2023