लाड़ली बहना योजना के लिए भोपाल में कैम्प लगाए जा रहे हैं। ताकि, पात्र महिलाएं समग्र आईडी और केवायसी करा सके। सोमवार को भी कैम्प लगाए गए। कलेक्टर अविनाश लवानिया और निगम कमिश्नर केवीएस चौधरी कोलसानी ने इन सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं से बात भी की। वहीं, समग्र आईडी और केवायसी का काम भी देखा।
कलेक्टर और निगम कमिश्नर ने बाणगंगा, अंबेडकर नगर एवं बाग मुगालिया के आंगनवाड़ी केंद्रों में चल रहे केवायसी केंद्रों का निरीक्षण किया। कलेक्टर ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायत स्तर पर भी कैम्प लगाकर लाड़ली बहना योजना के लिए समग्र आईडी और केवायसी कर रहे हैं। उन्होंने कियोस्क एवं सीएससी संचालकों से समग्र आईडी में ईकेवायसी कार्य की जानकारी लेते हुए कार्य में तेजी लाने और अतिरिक्त डेस्क लगाने को कहा।
महिलाओं से चर्चा की
कलेक्टर ने महिलाओं से भी चर्चा की और बताया कि लाड़ली बहना योजना अंतर्गत समग्र आईडी में ईकेवायसी के साथ ही महिला का बैंक खाता आधार से लिंक और डीबीटी इनेब्ल्ड होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि समग्र आईडी में ईकेवायसी कराने के लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं देना है । यह सेवा पूर्णतः निशुल्क है। कियोस्क, सेवा प्रदाता को सरकार द्वारा भुगतान किया जा रहा है। कलेक्टर ने महिलाओं से पूछा कि ईकेवायसी के लिए किसी प्रकार की राशि तो नहीं दी, इस पर महिलाओं ने बताया कि उनसे कोई राशि नहीं ली गई है।
भोपाल में एमपी ऑनलाइन-आधार सेंटर सील
इधर, कमिश्नर कोलसानी और अपर आयुक्त संदीप केरकट्टा ने रविवार को एमपी ऑनलाइन और आधार सेंटर को सील कर दिया। लाड़ली बहना योजना में कियोस्क का कार्य में सहयोग न करने पर वार्ड 18 गणेश मंदिर स्थित आधार सेवा केंद्र एवं MP ऑनलाइन सेंटर सील किया गया।
Bhopal 21/03/2023