info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी बरामदगी, 70 करोड़ की ड्रग्स जब्त      ★★ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के तीनों केस लखनऊ ट्रांसफर:सुप्रीम कोर्ट ने 10 अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत दी; PM के खिलाफ टिप्पणी का      ★★ दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमीशन के बाहर सिखों का प्रदर्शन:लंदन में तिरंगे के अपमान का विरोध किया, कहा- भारत हमारा स्वाभिमान है      ★★ शराब नीति केस में सिसोदिया की कस्टडी 14 दिन बढ़ी:     
...

मध्यप्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव के पहले बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने जिताऊ उम्मीदवारों की जोड़तोड़ शुरू कर दी है। बसपा के संस्थापक कांशीराम की जयंती के मौके पर बुधवार को बसपा एमपी के चारों जोन में बड़े आयोजन करेगी। ग्वालियर, रीवा, उज्जैन और सीहोर में होने वाले कार्यक्रमों में बीजेपी और कांग्रेस से नाराज नेता बसपा की सदस्यता ले सकते हैं। बसपा विधायक रामबाई सिंह परिहार चुनावी तैयारियों को लेकर कहती हैं कि हमारी भूमिका बहन जी (मायावती) तय करेंगी। मैंने पांच साल काम किया है। जनता मेरे साथ है।

बीजेपी से निष्कासित नेता करेंगे बसपा जॉइन

ग्वालियर में होने वाले समारोह में बीजेपी से निष्कासित नेता अवधेश प्रताप सिंह राठौर बीएसपी की सदस्यता लेंगे। अवधेश राठौर बीजेपी में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य रहे हैं। निवाड़ी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके अवधेश जनपद पंचायत उपाध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्य रहे हैं। पृथ्वीपुर विधानसभा उपचुनाव के दौरान उन्हें बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था।

अवधेश राठौर कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे स्वर्गीय बृजेन्द्र सिंह राठौर के चचेरे भाई हैं। पृथ्वीपुर विधानसभा के उपचुनाव में उन्हें कांग्रेस प्रत्याशी नितेन्द्र सिंह राठौर के पक्ष में काम करने के आरोपों के चलते भाजपा से निष्कासित कर दिया गया था। अवधेश पिछले दो चुनावों में निवाड़ी से बीजेपी के टिकट के मुख्य दावेदारों की दौड़ में थे।

बसपा ने एमपी को चार जोन में बांटा

बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल ने बताया कि हमारी पार्टी ने 13-13 जिलों को मिलाकर मप्र में चार जोन बनाए हैं। कांशीराम की जयंती पर ग्वालियर जोन के कार्यक्रम में बसपा के प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद रामजी गौतम मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे। ग्वालियर में चंबल और बुंदेलखंड क्षेत्र के कार्यकर्ता शामिल होंगे। वहीं, रीवा में होने वाले कार्यक्रम में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष रमाकांत पिप्पल शामिल होंगे। उज्जैन के कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी श्रीकांत और सीहोर में भोपाल जोन का कार्यक्रम होगा। सीहोर के कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी मुकेश अहिरवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे।

चंबल में अधिकांश सीटों पर तीसरे नंबर पर रहे बसपा उम्मीदवार

साल 2018 के चुनाव में बसपा ने भिंड और दमोह जिले की पथरिया सीट जीतने में कामयाबी हासिल की थी। बसपा की स्थिति को सिर्फ बुंदेलखंड और ग्वालियर चंबल में देखें तो सबलगढ़, ग्वालियर ग्रामीण और पोहरी में बसपा के उम्मीदवार दूसरे नंबर पर रहे थे। 2018 में दतिया और पृथ्वीपुर उपचुनाव में बसपा ने उम्मीदवार नहीं उतारे थे। बसपा को बुंदेलखंड में छतरपुर जिले की महाराजपुर, राजनगर, चंदला और बड़ामलहरा में 20 से 27 हजार के बीच वोट मिले थे।

Bhopal   15/03/2023