info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी बरामदगी, 70 करोड़ की ड्रग्स जब्त      ★★ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के तीनों केस लखनऊ ट्रांसफर:सुप्रीम कोर्ट ने 10 अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत दी; PM के खिलाफ टिप्पणी का      ★★ दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमीशन के बाहर सिखों का प्रदर्शन:लंदन में तिरंगे के अपमान का विरोध किया, कहा- भारत हमारा स्वाभिमान है      ★★ शराब नीति केस में सिसोदिया की कस्टडी 14 दिन बढ़ी:     
...

NHM पर्चा लीक कांड: राजधानी की गलियों में पनपा रैकेट:7 साल से भोपाल के इंद्रपुरी इलाके में रह रहे थे NHM कांड के आरोपी

तरुणेश अरजरिया, जिसके ईमेल पर पेपर आउट होकर आया था। वह साल 2015 से भोपाल के इंद्रपुरी इलाके में रह रहा था। यहीं से उसने पढ़ाई पूरी की थी। इसके अलावा, गैंग का मास्टरमाइंड राजीव नारायण मिश्रा ने भी भोपाल के TIT कॉलेज से IT में B.TECH किया है। पुष्कर पांडे भी दो साल से भोपाल में रह रहा था।

पुलिस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि क्राइम ब्रांच द्वारा भोपाल से पकड़े गए तरुणेश अरजरिया के ईमेल पर ही मुंबई की एमईएल कंपनी के सर्वर हैक कर पेपर आया था। पुलिस अब इस ईमेल को रिकवर करने का प्रयास कर रही है। हैरत की बात है कि पेपर आउट करने वाली जिस गैंग को पुलिस प्रयागराज यूपी, दिल्ली, हरियाणा का रैकेट मान रही थी, असल में वह भोपाल में पनप रहा था। तरुणेश अरजरिया साल 2015 से पॉश एरिया इंद्रपुरी में किराए से रह रहा था। पुष्कर पांडे भी यहीं रहता था।

भोपाल से आकर ग्वालियर में जमाई थी गैंग
मामले में पुलिस ने अब तक 13 आरोपियों को पकड़ लिया है। रैकेट का खुलासा 7 फरवरी को ग्वालियर में हुआ था। NHM संविदा स्टाफ नर्सिंग परीक्षा से पहले क्राइम ब्रांच ने रैकेट का भंडा फोड़ा था। गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया था। इनमें ग्वालियर के तीन आरोपी शामिल थे। भोपाल में बैठे-बैठे पुष्कर पांडे ने तीनों को रैकेट में मिलाया था। राजीव ने ग्वालियर की जिम्मेदारी उसे ही दी थी, जबकि उस दिन राजीव खुद सागर में सेटिंग लगा रहा था।

सोमवार को करना होगा कोर्ट में पेश
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने शुक्रवार को राजीव नारायण मिश्रा, पुष्कर पांडे को कोर्ट में पेश कर सोमवार तक की पुलिस रिमांड पर लिया था। शनिवार को पुलिस ने तरुणेश अरजरिया को कोर्ट में पेश किया। उसको भी सोमवार तक की पुलिस रिमांड पर लिया था। पुलिस ने तरुणेश से उसके ईमेल आईडी के बारे में पूछताछ की है, जिससे उसने पेपर आउट किया था। वह बार-बार पुलिस को गुमराह कर रहा है।

नई फॉर्च्युनर कार खरीदते ही रडार पर आए थे पुष्कर-राजीव
मामले में एक महीने की घेराबंदी के बाद 9 मार्च को मास्टरमाइंड पुष्कर पांडे और राजीव नारायण मिश्रा उर्फ आरएन को दिल्ली हाइवे से बिना नंबर की फॉर्च्युनर गाड़ी से गिरफ्तार किया था। पुलिस से बचने के लिए ही दोनों ने गिरफ्तारी से पांच दिन पहले नई कार खरीदी थी। कार खरीदते ही वह पुलिस के रडार पर आ गए थे। जिस अकाउंट से उन्होंने पैसे निकाले थे, उस पर पुलिस नजर रखे थी।

अब तक 13 गिरफ्तारियां
ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने गैंग के 13 सदस्यों को अभी तक इस रैकेट में पकड़ा है, इनमें धनंजय पुत्र सुशील पांडे रानीपुर प्रयागराज उत्तर प्रदेश, रजनीश उर्फ रवि पुत्र रमेश जाट, जोगिंदर पुत्र रामचंद्र जाट निवासी सोनीपत हरियाणा, ऋषिकांत पुत्र रामभरोसे त्यागी महलगांव ग्वालियर, सौरभ पुत्र अवधेश तिवारी मिर्जापुर उत्तर प्रदेश, मनीष पुत्र शिवकुमार पासवान नालंदा बिहार, विपिन पुत्र वीरेंद्र शर्मा अटेर भिंड, दीपू पुत्र सतराम पांडे निवासी नारायण विहार कॉलोनी थाना गोला का मंदिर ग्वालियर हैं। इसके बाद अमित गहरवार और जयपुर से प्रेम प्रकाश उर्फ प्रेम खींची को भी पुलिस ने पकड़ा था। 9 मार्च को पुलिस ने मास्टर माइंड राजीव नारायण मिश्रा उर्फ आरएन व पुष्कर पांडे को गिरफ्ता रकिया था। शुक्रवार को 13वां आरोपी पन्ना निवासी तरुणेश अरजरिया पकड़ा गया है।

Bhopal   13/03/2023