भोपाल में 34वां नेशनल हॉकी टूर्नामेंट आज से:MP-UP समेत 5 स्टेट के सवा सौ खिलाड़ी शामिल होंगे; 17 मार्च को फाइनल
भोपाल में 34वां डाक नेशनल हाकी टूर्नामेंट आज से शुरू होगा। इसमें हिस्सा लेने के लिए MP-UP ससमेत पांच स्टेट के सवा सौ से ज्यादा खिलाड़ी भोपाल आ गए हैं। उद्घाटन समारोह में भारतीय हाकी टीम के खिलाड़ी एवं गोलकीपर मीर रंजन नेगी मौजूद रहेंगे। पहले दिन सिर्फ एक लीग मैच ही खेला जाएगा। 17 मार्च को फाइनल मैच होगा। डाक विभाग यह टूर्नामेंट करा रहा है।
डाक मध्यप्रदेश परिमंडल के निदेशक पवन डालमिया ने बताया कि टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश के अलावा उत्तरप्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक, ओड़िसा और पंजाब समेत कुल छह डाक परिमंडलों की टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नामेंट लिंक रोड नंबर-1 स्थित मेजर ध्यानचंद हाकी स्टेडियम में खेला जाएगा। सुबह साढ़े 11 बजे टूर्नामेंट की शुरुआत होगी। उद्घाटन हाकी टीम के खिलाड़ी मीर रंजन नेगी करेंगे। पहले दिन एक ही लीग मैच होगा।
कल दो मैच होंगे
- तीन दिन तक सिर्फ लीग मैच होंगे। उद्घाटन वाले दिन एक लीग मैच ही खेला जाएगा।
- 14 मार्च को तीन मैच खेले जाएंगे, जो सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएंगे।
- 15 मार्च को दो मैच होंगे, जो सुबह 10 बजे से शुरू होंगे।
- लीग मैच के बोर्ड पर पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 16 मार्च को सेमीफाइनल मैच खेलेंगी। सुबह 10 और 11.45 बजे से मैच शुरू होंगे।
- 17 मार्च को दोपहर 3 बजे से फाइनल मैच शुरू होगा।
- इसके बाद समापन होगा। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व ओलंपियन हाकी खिलाड़ी और अर्जुन अवार्डी सैयद जलालउद्दीन रहेंगे।
कई प्लेयर तो नेशनल टीम में खेल चुके
डाक मध्यप्रदेश परिमंडल के निदेशक पवन डालमिया ने बताया कि मध्यप्रदेश की टीम से कई ऐसे प्लेयर भी होंगे, जो इंटरनेशनल स्तर तक खेल चुके हैं। इनमें मोहम्मद उमर भी शामिल हैं। इनके अलावा और भी कई खिलाड़ी है तो नेशनल-इंटरनेशनल लेवल तक खेल चुके हैं।
33वां टूर्नामेंट मप्र ने जीता था
निदेशक डालमिया ने बताया कि 33वीं अखिल भारतीय डाक हाकी प्रतियोगिता का खिताब मध्यप्रदेश डाक परिमंडल के नाम रहा था। इस बार भी जीतेंगे। हमारे पास अच्छे प्लेयर हैं। खुद मेजबानी ली है।
Bhopal 13/03/2023