मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज यानि शुक्रवार को सतना पहुंचे. यहां उन्होंने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. यहां पर उन्होंने भाजपा सरकार की नीतियों और भाजपा के हिंदुत्व प्रेम पर जबरदस्त हमला बोला. दिग्विजय सिंह ने शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि लाडली बहनों का ख्याल तब आया, जब प्रदेश में 7 माह बाद चुनाव हैं. इन सात महीनों में शिवराज जी ने लंबी चौड़ी लिस्ट दी है. जिसमें उसे 7 बिंदुओं पर फॉर्म भरना है. यही लाडली बहना इतने दिनों से इंतजार कर रही थी तब आप कहां थे.
पूर्व सीएम ने कहा- ‘कमलनाथ जी ने किसानों का बिल आधा कर दिया था. 100 यूनिट तक बिजली का बिल 100 रुपए कर दिया था. मध्यम परिवार का बिल 100-200 रुपए का आ जाता था. मामाजी आए और अब बिल कितना आ रहा है. हजार-2 हजार रुपए आ रहा है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के शासन काल में खाद की कालाबाजारी नहीं होती थी, मगर भाजपा के राज में हो रहा है. ये कंट्रोल क्यों नहीं होता.’
‘वो इसलिए कि भाजपा का जो मॉडल है वो मॉडल है किस प्रकार से भ्रष्ट व्यापारी. भ्रष्ट अधिकारी. और भ्रष्ट भाजपा का नेता ये व्यवसाय करने के लिए सत्ता चाहते हैं, लोगों की भलाई करने के लिए नहीं चाहते हैं. ‘
चुनाव में कौन उतरेगा, कौन नहीं, ये मेरा क्षेत्र नहीं: दिग्विजय सिंह
एमपी चुनाव को लेकर जब दिग्विजय सिंह से पूछा गया तो बोले- ‘कौन से चेहरे उतरेंगे और कौन नहीं. ये मेरा क्षेत्र नहीं है. ये क्षेत्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और विपक्ष के नेता का है. मेरा काम है जनमानस में जाना. कांग्रेस के कार्यकर्ताओं से बात करना. जो भी हकीकत है वो अपने लीडरशिप को बताना.’
Bhopal 10/03/2023