info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी बरामदगी, 70 करोड़ की ड्रग्स जब्त      ★★ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के तीनों केस लखनऊ ट्रांसफर:सुप्रीम कोर्ट ने 10 अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत दी; PM के खिलाफ टिप्पणी का      ★★ दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमीशन के बाहर सिखों का प्रदर्शन:लंदन में तिरंगे के अपमान का विरोध किया, कहा- भारत हमारा स्वाभिमान है      ★★ शराब नीति केस में सिसोदिया की कस्टडी 14 दिन बढ़ी:     
...

आरजेडी पर इनदिनों ईडी और सीबीआई की नजर पड़ी हुई है. राबड़ी आवास में सीबीआई की पूछताछ के बाद अब आरजेडी नेता के घर ईडी की छापेमारी चल रही है. ये छापेमारी आरजेडी नेता अबू दोजाना के घर पर हो रही है. पटना के फुलवारी शरीफ इलाके के हारून नगर में छापेमारी चल रही है. बताया जा रहा है कि आय से IRCTC मामले में ये छापेमारी चल रही हैं. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. पटना में आय से अधिक संपत्ति मामले में छापेमारी; सुबह 6 बजे पहुंची टीम 

पटना में शुक्रवार को लालू के करीबी और राजद नेता अबू दुजाना के घर आय से अधिक संपत्ति मामले में ED ने रेड मारी है। सुबह-सुबह 12 की संख्या में ED की टीम उनके घर पहुंची है।

आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह 6 बजे ED के ऑफिसर पूर्व विधायक अबू दुजाना के घर छापेमारी करने पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने सभी लोगों को घर के अंदर ही रहने की हिदायत दी।

इस मामले में अधिकारी कुछ भी बोलने से बचते नजर आए। बताते चलें कि अबू दुजाना आरजेडी के पूर्व विधायक हैं और सुरसंड से उन्होंने चुनाव जीतकर आरजेडी से अपना परचम लहराया था। पिछले चुनाव में उन्होंने आरजेडी से सुरसंड से चुनाव लड़ा और हार गए।

Bhopal   10/03/2023