info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी बरामदगी, 70 करोड़ की ड्रग्स जब्त      ★★ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के तीनों केस लखनऊ ट्रांसफर:सुप्रीम कोर्ट ने 10 अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत दी; PM के खिलाफ टिप्पणी का      ★★ दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमीशन के बाहर सिखों का प्रदर्शन:लंदन में तिरंगे के अपमान का विरोध किया, कहा- भारत हमारा स्वाभिमान है      ★★ शराब नीति केस में सिसोदिया की कस्टडी 14 दिन बढ़ी:     
...

 दोनों बदमाशों ने रंगदारी वसूलने की कोशिश की। व्यापारी के शोर मचाने पर बाइक सवार दोनों बदमाश भाग निकले। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर मामला दर्ज किया है। अभी आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस के मुताबिक, डी सेक्टर शिव शक्ति नगर चांदबाड़ी छोला मंदिर निवासी चरण सिंह गुर्जर किराना व्यापारी है। समानांतर रोड पर जय मां संतोषी किराना नाम से दुकान चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि घटना 7 मार्च की सुबह करीब साढ़े सात बजे बजे की है। मैं दुकान पर था, तभी दो अज्ञात बदमाश नकाब पहने हुए हुए मेरी दुकान पर आए। एक बदमाश ने मुझसे सिगरेट मांगी तो मैंने उसे सिगरेट दे दी। फिर उसने मुझे पैसे दिए, तभी दूसरे बदमाश ने अपनी कमर से एक पिस्टल निकालकर मुझे दिखाकर बोला कि जो भी तेरी दुकान में पैसे रखे हों, निकालकर दे दे, नहीं तो यहीं ठोक दूंगा।

मैंने कहा कि मेरे पास कुछ भी नहीं है, इतने में पहला वाला बदमाश घूम कर मेरी दुकान के अंदर आने लगा। मैं दुकान के दरवाजे की तरफ गया। तब उसने मुझे छुरा दिखाते हुए कहा कि चुप चाप पैसे दे दे, नहीं तो जान से खत्म कर दूंगा। मैंने शोर मचाया तो दोनों मोटरसाइकिल से भाग गए। जल्दबाजी में उनकी गाड़ी का नंबर नहीं देख पाया। तुरंत ही थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया। पुलिस बदमाशों की पहचान में जुटी है। इसके लिए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज पुलिस खंगाल रही है।

Bhopal   09/03/2023