विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का सबसे बड़ा प्रदर्शन
भोपाल। मप्र कांग्रेस 13 मार्च को भोपाल में राजभवन का घेराव करेगी। इसे कांग्रेस का सरकार के खिलाफ बड़ा प्रदर्शन बताया जा रहा है।
गुरुवार को कांग्रेस नेता जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी करते हुए बताया कि किसानों की आय दुगनी करने, बेरोजगारों को रोजगार देने, भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने जैसे ज्वलंत मुद्दों को लेकर प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ के आव्हान पर मप्र के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन का घेराव करेंगे।
जीतू पटवारी का कहना है कि कांग्रेस के इस प्रदर्शन में कांग्रेस का हर स्तर का कार्यकर्ता शामिल होगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदर्शन को फेल करने रास्ते रोकेगी, बैरिकेड्स लगाये जाएंगे। लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हरहाल में भोपाल पहुंचकर प्रदर्शन में शामिल होना है। जीतू पटवारी ने कहा कि कांग्रेस का यह प्रदर्शन पूरी तरह अहिंसक व गांधीवादी तरीके से किया जाएगा।
Bhopal 09/03/2023