info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी बरामदगी, 70 करोड़ की ड्रग्स जब्त      ★★ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के तीनों केस लखनऊ ट्रांसफर:सुप्रीम कोर्ट ने 10 अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत दी; PM के खिलाफ टिप्पणी का      ★★ दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमीशन के बाहर सिखों का प्रदर्शन:लंदन में तिरंगे के अपमान का विरोध किया, कहा- भारत हमारा स्वाभिमान है      ★★ शराब नीति केस में सिसोदिया की कस्टडी 14 दिन बढ़ी:     
...

सीबीआई की टीम राबड़ी देवी के बिहार स्थित आवास पर पहंची हैं. बताया जा रहा है कि जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई यहां पहुंची है. इस केस में 15 मार्च को राबड़ी, लालू यादव और मीसा यादव की पेशी है. हालांकि, सीबीआई किस मामले में पहुंची है, इसकी अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि राबड़ी देवी बिहार की मुख्‍यमंत्री रह चुकी हैं.

राबड़ी देवी बिहार की मुख्‍यमंत्री रह चुकी हैं

पटना : 

सीबीआई की टीम राबड़ी देवी के बिहार स्थित आवास पर पहंची हैं. बताया जा रहा है कि जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में सीबीआई यहां पहुंची है. इस केस में 15 मार्च को राबड़ी, लालू यादव और मीसा यादव की पेशी है. हालांकि, सीबीआई किस मामले में पहुंची है, इसकी अभी तक आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि राबड़ी देवी बिहार की मुख्‍यमंत्री रह चुकी हैं.

सूत्रों की मानें, तो यह राबड़ी देवी के घर पर कोई छापे की कार्रवाई नहीं है, बल्कि लैंड फॉर जॉब घोटाले में आगे की पूछताछ के लिए सीबीआई की टीम पहुंची है. रेलवे के 'नौकरी के लिए जमीन' घोटाले में मई 2022 में सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की थी.

एफआईआर में आरोप लगाया गया था कि रेलवे विभाग में नौकरी दिलाने के बदले जमीन लालू यादव और उनके परिवार को हस्तांतरित की गई. ये मामला 2004-2009 के बीच का है, जब लालू रेल मंत्री थे. सीबीआई की एफआईआर में लालू, पत्नी राबड़ी, बेटी मीसा और हेमा के नाम हैं. एफआईआर में 12 अन्य के नाम हैं, जिन्हें कथित तौर पर जमीन के बदले में नौकरी मिली. आरोप है कि लालू प्रसाद ने एक साजिश के तहत अपने परिवार के नाम पर लोगों से बेहद कम दरों पर जमीन खरीदी. लालू यादव के करीबी सहयोगी भोला यादव को सीबीआई ने जुलाई 2022 में गिरफ्तार किया. राजद का कहना है कि सीबीआई की ये कार्रवाई भाजपा द्वारा प्रायोजित और राजनीतिक रूप से प्रेरित है.

पटना    06/03/2023