छिंदवाड़ा। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सिंचाई का पैसा खाया है। जांच होगी और वे जेल जाएंगे। केन्द्रीय मंत्री दो दिन के दौरे पर कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा के दौरे पर हैं।
गिरिराज सिंह जिले के दशहरा मैदान में आयोजित कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को बैठक में सख्त तौर पर हिदायत दी है कि छिंदवाड़ा में दोबारा लाल गांव जैसा कांड नहीं होना चाहिए। अगर ऐसी घटना हुई तो हम ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। उन्होंने इस घटना का विरोध करते हुए कहा कि कुछ कट्टरपंथी हैं जो हिंदू-मुसलमानों के बीच टकराव करवाने की कोशिश कर रहे हैं, ऐसे तत्वों के खिलाफ अब कार्रवाई की जानी चाहिए।
Bhopal 04/03/2023