भोपाल। मप्र भाजपा के मीडिया प्रभारी लोकेन्द्र पाराशर को एपी एक्सप्रेस के सेकेंड एसी में गंदा बेडरोल दिया गया। यह जानकारी स्वयं पाराशर ने सोशल मीडिया के जरिये रेलमंत्री को दी है।
पाराशर ने ट्वीट कर कहा कि ट्रेन नम्बर 20806 एपी एक्सप्रेस के कोच ए1 में बेहद गंदा बेडरोल दिया गया है।अटेंडेंट का कहना है हमारे पास ऐसा ही है। भारतीय रेल की साख और यात्रियों के स्वास्थ्य दोनों के साथ यह खिलवाड़ है। कृपया आवश्यक कार्यवाही करें। मेरा पीएनआर नम्बर है 2838037286
Bhopal 04/03/2023