क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भोपाल में लाइसेंस के चिप कार्ड की शॉर्टेज चल रही है। इसे लेकर आवेदकों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। करीब साल भर से चल रही इस परेशानी के चलते हजारों लाइसेंस आवेदकों के कार्ड अटक गए हैं।
इस मामले को देखते हुए बुधवार को आरटीओ कार्यालय भोपाल में एक बोर्ड भी लगा दिया गया है। बोर्ड पर लिखा है- आपका ड्राइविंग लाइसेंस डिजिटल लॉकर ऐप एवं एमपी परिवहन ऐप पर उपलब्ध है। कृपया कार्ड आने तक प्रिंट बतौर लाइसेंस आपके पास रखें। इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 के प्रावधानों के अनुसार मूल दस्तावेजों की तरह कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त हैं'।
6 हजार से अधिक कार्ड पेंडिंग
भोपाल आरटीओ में करीब 6 हजार लाइसेंस कार्ड पेंडिंग हैं। रोजाना आवेदक आरटीओ कार्यालय के चक्कर भी काट रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश भर में यह आंकड़ा करीब 16 हजार के आसपास पहुंचता है। इसके अलावा वाहनों के 800 रजिस्ट्रेशन कार्ड की भी पेंडिंग हैं । आरटीओ संजय तिवारी का कहना है कि जल्द ही कार्ड की शॉर्टेज जैसी दिक्कत दूर हो जाएगी। हमारे द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। बाकी भी लोग डीजी लॉकर से अपना लाइसेंस डाउनलोड कर सकते हैं।
साल भर से चल रही किल्लत
परिवहन अधिकारियों के अनुसार चिप कार्ड की किल्लत करीब साल भर से चल रही है, बताया जा रहा है रूस यूक्रेन वॉर के चलते चिप कार्ड के ट्रांसपोर्टेशन में दिक्कत आ रही है। इस कारण कार्ड बहुत कम मात्रा में आ पा रहे हैं। इस वजह से लायसेंस आवेदकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
अधिकारी कर्मचारी भी परेशान
ड्राइविंग लाइसेंस समय पर नहीं मिलने के कारण आवेदक लगातार आरटीओ कार्यालय पहुंच रहे हैं। आवेदकों के अनुसार अधिकारी यह भी नहीं बता पा रहे कि उनका कार्ड कब तक आएगा। इसको लेकर कर्मचारियों की आवेदकों के बीच कई बार तू-तू मैं-मैं की स्थिति भी बन रही है।
Bhopal 02/03/2023