info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी बरामदगी, 70 करोड़ की ड्रग्स जब्त      ★★ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के तीनों केस लखनऊ ट्रांसफर:सुप्रीम कोर्ट ने 10 अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत दी; PM के खिलाफ टिप्पणी का      ★★ दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमीशन के बाहर सिखों का प्रदर्शन:लंदन में तिरंगे के अपमान का विरोध किया, कहा- भारत हमारा स्वाभिमान है      ★★ शराब नीति केस में सिसोदिया की कस्टडी 14 दिन बढ़ी:     
...

सिंगरौली के मोरवा में हुआ हादसा:बरवानी तिराहा के पास अनियंत्रित पिकअप पलटी, दो की मौत, एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल

सिंगरौली जिले के मोरवा थाना क्षेत्र के बरवानी तिराहा के पास बुधवार दोपहर को पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में 30 वर्षीय देवसर निवासी हाल मुकाम चितरंगी की सुशीला अगरिया व 40 वर्षीय तिलकधारी गोड़ निवासी चितरंगी की घटनास्थल पर मौत हो गई।

वहीं करीब एक दर्जन लोगों घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोरवा में भर्ती कराया गया है। जहां छह की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। हादसे के बाद चालक ददई सिंह गोड़ घटना स्थल से फरार हो गया।

पिकअप वाहन में सवार थे मजदूर

रोज की तरह सुदूर ग्रामीण अंचल सोठिया, देवरी, चितरंगी से पिकअप में भरकर मजदूर मोरवा आ रहे थे। बरवानी तिराहा के कुछ दूर आगे तेज रफ्तार पिकअप का पिछला चक्का फट गया, जिससे अनियंत्रित होकर पलट गई। इस घटना में दर्जन भर लोग भी जख्मी हो गए।

वहीं चालक ददई सिंह गोड़ घटनास्थल से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने के बाद मोरवा एसडीओपी राजीव पाठक, निरीक्षक यूपी सिंह, गोरबी चौकी प्रभारी शीतला यादव पुलिस व एंबुलेंस के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए।

Singrauli   01/03/2023