info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ मुंबई एयरपोर्ट पर बड़ी बरामदगी, 70 करोड़ की ड्रग्स जब्त      ★★ कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा के तीनों केस लखनऊ ट्रांसफर:सुप्रीम कोर्ट ने 10 अप्रैल तक गिरफ्तारी से राहत दी; PM के खिलाफ टिप्पणी का      ★★ दिल्ली में ब्रिटिश हाई कमीशन के बाहर सिखों का प्रदर्शन:लंदन में तिरंगे के अपमान का विरोध किया, कहा- भारत हमारा स्वाभिमान है      ★★ शराब नीति केस में सिसोदिया की कस्टडी 14 दिन बढ़ी:     
...

सतना के टेंट गोदाम में भीषण आग, काला हुआ आसमान:7 दमकल घंटों तक बुझाती रही आग; जेसीबी से तोड़नी पड़ी दीवार

सतना के एक टेंट गोदाम में भयंकर आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि 7 दमकल घंटों तक मश्क्कत करती रहीं। गोदाम की दीवार को भी जेसीबी से तोड़ना पड़ा।

घटना सतना के बायपास रोड की है। यहां बुधवार सुबह संगम बेला मैरिज गार्डन के पास स्थित पवन टेंट हाउस के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया था। आग पर काबू पाने के लिए 7 दमकल की गाड़ियों के अलावा नगर निगम की वाटर लॉरी को भी बुलाना पड़ा। घटना पर मौजूद प्रशासन की टीम ने JCB बुलाकर गोदाम की दीवार भी तोड़ दी।

 

टीन शेड से ढकी थी छत

टेंट हाउस संचालक ओमप्रकाश गुप्ता का कहना है कि, जब गोदाम में आग लगी थी। तब मैं घर पर था। स्थानीय लोगों ने मुझे फोन किया था। उन्होंने फोन पर सूचना दी कि आपके गोदाम में आग लग गई है। मैंने तुरंत फायर ब्रिगेड को आग की सूचना दी। मैं जब तक मौके पर पहुंचा तब तक आग विकराल हो चुकी थी। गोदाम टीने के शेड से ढका था। टेंट हाउस के गोदाम से निकलते धुएं और नजर आती आग की लपटों से आसपास के लोग भी दहशत में आ गए। गोदाम के पास ही ब्रिक्स प्लांट और भूसी का गोदाम भी है। इस वजह से लोग परेशान थे कि कहीं आग फैल न जाए।

दमकलों का पानी भी खत्म हो गया था

मौके पर मौजूद अधिकारी ने बताया कि आग बुझाने के लिए नगरपालिका के 6 दमकल बुलाए गए थे। 1 दमकल बिड़ला सीमेंट की फैक्ट्री से भी बुलाया गया था। इसके अलावा वॉटर की लॉरियां भी हमें मंगानी पड़ीं। गोदाम के अंदर प्लास्टिक, लकड़ी और फोम से बने फर्नीचर थे। इसके अलावा वहां कपड़े, बांस और बिजली के सामान भी काफी ज्यादा रखे थे। इस वजह से आग अंदर से दहक रही थी। लेकिन दीवार होने के कारण पानी अंदर नहीं जा पा रहा था। तभी हमें दीवार तोड़नी पड़ी। इससे पानी सीधा सामानों पर डाल सकते थे। आग इतनी भयंकर थी कि दमकलों का पानी भी खत्म हो गया था। जिसे दोबारा भरने के लिए भेजना पड़ा। नुकसान का आंकलन तो अभी नहीं हो पाया है।

हाइवे से गुजर रहे श्याम तिवारी ने बताया कि आग इतनी भयंकर थी कि पूरा आकाश काला हो चुका था। दहकती हुई आग जिसने देखी वह, वहीं खड़ा रह गया। धूएं के काले गुबार के कारण आसपास अंधेरा हो चुका था। गोदाम में आग लगने की खबर मिलते ही पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी, मेयर योगेश ताम्रकार, निगमायुक्त राजेश शाही, भाजपा पूर्वी मंडल अध्यक्ष संजय तीर्थवानी, चेंबर अध्यक्ष सतीश सुखेजा समेत कई व्यापारी और नेता मौके पर पहुंच गए थे।

Satna   01/03/2023