गुजरात की जीत से WPL प्लेऑफ की रेस रोमांचक : यूपी को 8 रन से हराया, मूनी का अर्धशतक, शबनम ने लिए 3 विकेट

Updated on 12-03-2024 12:18 PM

गुजरात जायंट्स ने विमेंस प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन में यूपी वॉरियर्स पर 8 रन की जीत हासिल की है। इस जीत टीम ने प्लेऑफ की उम्मीदें कायम रखी हैं। गुजरात का आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स से 13 मार्च को होगा। अरुण जेटली मैदान पर गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 152 रन बनाए। जवाब में यूपी की टीम 20 ओवर में 5 विकेट पर 144 रन ही बना सकी। शबनम शकील को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने 11 रन देकर 3 विकेट लिए।

रोमांचक मोड़ पर प्लेऑफ की रेस
गुजरात की जीत से विमेंस प्रीमियर लीग के मौजूदा सीजन की प्लेऑफ रेस रोमांचक मोड़ पर है। मौजूदा स्थिति में तीनों टीमों के पास प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के मौके हैं। दिल्ली और मुंबई पहले ही क्वालिफाई कर चुकी हैं। ऐसे में बेंगलुरु, गुजरात और यूपी के बीच एक स्थान के लिए रेस है। आगे समझिए समीकरण...

बेंगलुरु को आखिरी मैच जीतना होगा बेंगलुरु के पास 6 अंक हैं। टीम को आखिरी मुकाबला मुंबई से खेलना है। यदि बेंगलुरु मंगलवार को मुंबई से होने वाला मैच जीत लेती है, तो प्लेऑफ में पहुंच जाएगी। इस स्थिति में यूपी और गुजरात बाहर हो जाएंगी। यदि बेंगलुरु हारती है, तो यूपी और गुजरात की उम्मीदें कायम रहेंगी, क्योंकि यूपी के पास भी 6 अंक हैं और गुजरात अपना आखिरी मैच जीतकर 6 अंक तक पहुंच सकती है।

यूपी के लिए बेंगलुरु और गुजरात का हारना जरूरी यूपी की टीम चाहेगी कि बेंगलुरु और गुजरात की टीमें अपने-अपने आखिरी मुकाबले बड़े अंतर से हार जाएं और उनका रन रेट यूपी से कम हो।

बेंगलुरु की हार के साथ गुजरात को बड़े अंतर से जीतना होगा गुजरात की टीम प्रार्थना करेगी कि बेंगलुरु की टीम अपने आखिरी मुकाबले में मुंबई से हार जाए। ऐसे में गुजरात को 13 मार्च को दिल्ली के खिलाफ बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी।

दीप्ति शर्मा की अर्धशतकीय पारी, लेकिन टीम हारी

153 रन का टारगेट चेज करने उतरी यूपी की टीम ने शुरुआती विकेट जल्दी गंवा दिए। एक समय टीम का स्कोर 35/5 रहा। ऐसे में ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने पूनम खेमनार के साथ मोर्चा संभाला। दोनों के बीच 78 बॉल पर नाबाद 109 रन की साझेदारी हुई। दीप्ति शर्मा ने लगातार तीसरी हाफ सेंचुरी जमाई। वे इस लीग में ऐसा करने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं। उन्होंने 60 बॉल पर नाबाद 88 रन बनाए। खेमनार ने 36 बॉल पर 36 रन का योगदान दिया।

शबनम शकील ने झटके 3 विकेट

गुजरात की ओर से शबनम शकील ने शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 11 रन देकर 3 विकेट लिए। एश्ले गार्डनर और कैथरीन ब्राइस को एक-एक विकेट मिला।

ओपनर्स ने दिलाई मजबूत शुरुआत

ओपनर लौरा वोल्वार्ट और बेथ मूनी ने गुजरात जायंट्स को मजबूत शुरुआत दिलाई। लौरा ने 43 और कप्तान बेथ मूनी ने नाबाद 74 रन की पारी खेली। इस जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 47 बॉल पर 60 रनों की साझेदारी की।

इस साझेदारी को सोफी एक्लेस्टन ने वोल्वार्ट को आउट करके तोड़ा। टीम की शेष बल्लेबाज खास प्रदर्शन नहीं कर सकीं। एक्लेस्टन ने यूपी के लिए 3 विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा को 2 सफलताएं मिलीं। चमारी अटापट्टू और राजेश्वरी गायकवाड़ को एक-एक विकेट मिला।

गुजरात जायंट्स: बेथ मूनी (कप्तान), एश्ले गार्डनर, दयालन हेमलता, हरलीन देओल, लौरा वोल्वार्ट, शबनम शकील, स्नेह राणा, तनुजा कंवर, फीब लिचफील्ड, मेघना सिंह, तृषा पूजिता, सयाली सथगरे, प्रिया मिश्रा, ली ताहुहू, कैथरीन ब्राइस, मन्नत कश्यप, तरन्नुम पठान और वेदा कृष्णमूर्ति

यूपी वारियर्ज: एलिसा हीली (कप्तान), अंजलि सर्वनी, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, किरण नवगिरे, चमारी अटापट्टू, लक्ष्मी यादव, पार्श्ववी चोपड़ा, राजेश्वरी गायकवाड़, यशश्री, श्वेता सहरावत, सोफी एक्लेस्टन, ताहलिया मैक्ग्रा, डेनियल (डैनी) व्याट, वृंदा दिनेश, साइमा ठाकुर, पूनम खेमनार और गौहर सुल्ताना



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 15 April 2024
पेरिस ओलिंपिक में ट्रैक इस बार बैंगनी कलर का होगा। सामान्य रूप से ट्रैक लाल कलर में होता है। टोक्यो में हुए ओलिंपिक गेम्स में ट्रैक लाल कलर का था।पेरिस…
 15 April 2024
पलक ने रविवार को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में ISSF फाइनल ओलिंपिक क्वालिफिकेशन चैंपियनशिप में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज मेडल जीतने के साथ ही भारत…
 15 April 2024
मुंबई: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी है। वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने शतक ठोका। ओपिनिंग करने…
 15 April 2024
मुंबई: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एक जोरदार मुकाबला देखने को मिला। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम पर करीब 400 रन बने और चेन्नई ने अंत…
 15 April 2024
मुंबई: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर में मुंबई इंडियंस के खिलाफ हैट्रिक छक्का जड़ा। अंत में यह दोनों टीमों के बीच अंतर बना। रोहित शर्मा…
 15 April 2024
मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आईपीएल 2024 में शतक ठोक दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम पर रोहित के बल्ले से…
 15 April 2024
मुंबई: प्यार छिड़कने वालों ने घरवालों से लड़कर लव मैरिज की और पहले दिन से ही लवर बेवफा निकल गया। अब समझ नहीं आ रहा कि क्या करें, किसके पास जाएं,…
 15 April 2024
मुंबई: मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड टीम की हार के लिए विशेष व्यक्तियों को दोषी ठहराने वाले लोगों से परेशान हैं और तंग आ चुके हैं। उन्होंने इंडियन प्रीमियर…
 04 April 2024
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 में 16 मुकाबले खेले जा चुके हैं। बुधवार को विशाखापट्टनम में खेले गए मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) ने दिल्ली कैपिटल्स को (DC) को 106…
Advt.