मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी। इन चुनाव में सत्तारूढ़ 'महायुति' गठबंधन सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रहा है तो विपक्षी गठबंधन महा विकास आघाडी (एमवीए) को सत्ता में वापसी की उम्मीद है। सभी 288 विधानसभा सीट पर मतदान शाम छह बजे तक चलेगा। मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। महाराष्ट्र भाजपा अध्यक्ष और कामठी से पार्टी के उम्मीदवार चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, मैं महाराष्ट्र की जनता से अपील करता हूं कि यह विकास का महायज्ञ है जिसमें वोटों की आहुति डालने के लिए सभी लोगों को आना चाहिए... आज सभी को 100 प्रतिशत मतदान करना चाहिए। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े पर लगे कैश बांटने के आरोप पर उन्होंने कहा, विनोद तावड़े का मामला साफ है। गलत तरीके से उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। यह एक पूर्वनियोजित षड्यंत्र है। विनोद तावड़े पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव है। वे क्यों पैसे बांटने जाएंगे... दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।
वोट डालने के बाद क्या बोले राकांपा-एसपी प्रमुख शरद पवार
बारामती में वोट डालने के बाद एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा, मुझे पूरा भरोसा है कि महाराष्ट्र के लोग शांतिपूर्ण तरीके से बड़ी संख्या में मतदान करेंगे। 23 नवंबर के बाद यह देश के सामने आ जाएगा कि राज्य में सरकार बनाने की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी। सुप्रिया सुले पर लगे आरोपों पर उन्होंने कहा, जिस व्यक्ति ने आरोप लगाए हैं, वह कई महीनों तक जेल में था, ऐसे लोगों को सामने लेकर झूठे आरोप लगाना, यह सिर्फ भाजपा ही कर सकती है।
महाराष्ट्र में वोटिंग की धीमी रफ्तार
महाराष्ट्र में सुबह-सुबह मतदान की रफ्तार काफी धीमी रही। राज्य में 9 बजे तक महज 6.61 फीसदी वोटिंग हुई है। दूसरी तरफ झारखंड में दूसरे चरण में 9 बजे तक 12.71 फीसदी वोटिंग हो चुकी है।