- समर्थन में आए साधु-संत
- मौलाना सज्जाद नोमानी के बयान के बाद भरी हुंकार
नई दिल्ली। हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वार स्वामी हंसराम उदासीन ने कहा कि नोमानी ने जिस तरह से वोट जिहाद की अपील की है उससे हिंदुओं और सभी सनातनियों के एकजुट होने का समय आ गया है। ऑल इंडिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी के वोट जिहाद के नारे पर साधु-संत भड़क गए हैं। नोमानी के बयान को विभाजनकारी बताते हुए साधु-संतों ने प्रधानमंत्री के एक हैं तो सेफ हैं के आह्वान का खुलकर समर्थन किया है। मथुरा-वृंदावन में जुटे साधु-संतों ने एक स्वर में कहा कि अब समय आ गया है कि हिंदू समाज देश और सनातन धर्म के हित को ध्यान में रखकर मतदान करे। सोशल मीडिया पर सज्जाद नोमानी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। मूल रूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले नोमानी वीडियो में महाराष्ट्र के मुसलमानों से कह रहे हैं भाजपा का साथ देने वालों का हुक्का पानी बंद होना चाहिए। हरि शेवा उदासीन आश्रम सनातन मंदिर के महामंडलेश्वार स्वामी हंसराम उदासीन ने कहा कि एक एक रहेंगे तो नेक रहेंगे और सभी फलते-फुलते रहेंगे। महामंडलेश्वर ने कहा कि मतदान करना हर किसी की स्वतंत्रता है, इसको भी मुस्लिम मौलाना नियंत्रित करना चाहते हैं। इसलिए हिंदुओं को भी देश, धर्म और सनामत की रक्षा करने वाली पार्टी के पक्ष में मतदान करना चाहिए।
जातियों में बंटकर वोट न दें हिंदू
वाराणसी में दुर्गा मातृ छाया शक्तिपीठ की संस्थापिका साध्वी गीतांबा तीर्थ ने कहा कि हिंदुओं को भी एकजुट होकर मतदान करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हिंदुओं को जातियों में बंटकर नहीं, बल्कि सनातनी बनकर मतदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तरह से मुस्लिम एकजुट होकर एक पार्टी के लिए वोट करते हैं, उसी तरह से हिंदुओं को भी एकजुट होकर सनातन धर्म का उद्धार करने, उसे आगे ले जाने और उसके लिए जूझने वाली पार्टी के पक्ष में मतदान करना चाहिए।
सनातनी का ही चुनाव करें
अयोध्या स्थित हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास ने कहा कि महाराष्ट्र में जिस प्रकार मुस्लिम मौलवी, मौलाना, कट्टरपंथियों और मदरसों के जरिये मतदाताओं को बरगलाने का प्रयास किया जा रहा है। उनसे भाजपा को वोट नहीं करने की अपील की जा रही है और राष्ट्र विरोधी दलों के पक्ष में मतदान करने की अपील की जा रही है। उससे जरूरी है कि हिंदू भी एकजुट होकर सनातन धर्म के लिए काम करने वाली पार्टी का समर्थन करें।
मौलाना ने देशद्रोह का काम किया
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के प्रवक्ता महंत दुर्गादास ने कहा कि सज्जाद नोमानी का बयान निंदनीय है। उन्होंने बांटने वाला काम किया है। उन्होंने जो कहा है वह देशद्रोह में आता है। मतदान करना हर व्यक्ति की स्वतंत्रता है। हुक्का पानी बंद कर क्या आप व्यक्ति के वोट देने के अधिकार को छीनना चाहते हैं।