उपचुनाव काउंटिंग के पहले फिर चुनाव आयोग पहुंची कांग्रेस

Updated on 22-11-2024 10:38 AM
  • - बीजेपी के एजेंट्स पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाकर धमकाने का लगाया आरोप
भोपाल। कांग्रेस ने मतगणना की तैयारियों के बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। इसमें आरोप लगाया गया है कि मतगणना के दौरान बीजेपी असामाजिक तत्वों को काउंटिंग स्थल पर ले जाकर कांग्रेस एजेंट्स पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाती है और उन्हें धमकाने का काम करती है। कांग्रेस ने यह भी कहा है कि वहां तैनात अधिकारी और कर्मचारी बीजेपी का पक्ष लेते हैं। कांग्रेस ने ऐसी स्थितियों को रोकने की मांग की है। कांग्रेस के चुनाव आयोग कार्य के प्रदेश प्रभारी जेपी धनोपिया ने शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर मतगणना के दौरान अनियमितताओं की आशंका जताई गई है। कांग्रेस ने चुनाव आयोग से मांग की है कि मतगणना के दिन स्ट्रांग रूम से ईवीएम काउंटिंग के लिए ले जाने से पहले कांग्रेस प्रत्याशियों को स्ट्रांग रूम दिखाया जाए और ईवीएम ले जाने की पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाए।
कांग्रेस की शिकायतें...
पहले चरण की ईवीएम को मतगणना टेबल पर ले जाने के बाद दूसरे चरण की ईवीएम को सुरक्षित रखने के लिए स्ट्रांग रूम को पूरी तरह लॉक किया जाए। मतगणना शुरू होने से पहले ईवीएम का सत्यापन कांग्रेस के एजेंट्स को दिखाकर किया जाए। इसका ब्यौरा, जिसमें ईवीएम क्रमांक, मतदान केंद्र, मतदाताओं की संख्या और बैट्री चार्जिंग का प्रतिशत शामिल हो, उपलब्ध कराया जाए। मतगणना स्थल पर इंटरनेट का उपयोग प्रतिबंधित किया जाए, क्योंकि इससे अनुचित घटनाएं हो सकती हैं। डाकमत पत्रों की गणना शुरू होने के आधे घंटे बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू कराई जाए। अंतिम ईवीएम की गिनती तब तक न कराई जाए जब तक डाकमत पत्रों की गणना पूरी न हो। डाकमत पत्रों को गंभीरता से जांचा जाए। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि अवैध डाकमत पत्रों को भी गणना में शामिल किया जाता है।
हर राउंड का सर्टिफिकेट दिया जाए, सत्यापन के बाद दूसरा राउंड शुरू हो
हर राउंड की काउंटिंग के बाद प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया जाए। जब तक प्रमाण पत्र पर प्रत्याशी की सहमति न हो, अगले राउंड की काउंटिंग शुरू न की जाए। ईवीएम काउंटिंग में वीवीपैट स्लीप की गिनती हर हाल में कराई जाए। यदि अंतर हो, तो दोबारा मतगणना कराई जाए। मतगणना केंद्र पर बीजेपी द्वारा असामाजिक तत्वों को लाकर कांग्रेस एजेंट्स को डराने की शिकायत की गई है। कांग्रेस ने इसे रोकने की मांग की है। शासकीय अधिकारी मतगणना के लिए कैलकुलेटर का उपयोग करते हैं। कांग्रेस ने अपने एजेंट्स को भी कैलकुलेटर ले जाने की अनुमति देने की मांग की है।
कांग्रेस के मतगणना एजेंट्स को प्रताड़ित किया जाता है
कांग्रेस ने यह भी कहा है कि बीजेपी के दबाव में कांग्रेस के मतगणना एजेंटों को कई तरह से प्रताड़ित किया जाता है, जबकि भाजपा के मतगणना एजेंटों को प्राथमिकता दी जाती है। कांग्रेस प्रत्याशियों के एजेंटों की दोबारा मतगणना की मांग को नजरअंदाज कर दिया जाता है, लेकिन बीजेपी एजेंटों की हर बात सुनी जाती है।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 23 November 2024
- मुख्यमंत्री ने किया मप्र की पहली हाईटेक गोशाला का भूमिपूजनभोपाल। मध्यप्रदेश की पहली हाईटेक गोशाला का भूमि पूजन शनिवार को ष्टरू डॉ. मोहन यादव ने किया। दोपहर 12.30 बजे…
 23 November 2024
इसकी जगह 150 कमरों का नया होटल बनेगाभोपाल। बड़े तालाब किनारे स्थित होटल लेक व्यू अशोक को 150 कमरों का बनाया जाएगा। होटल में इस तरह की वर्ल्ड क्लास सुविधाएं…
 23 November 2024
गड़बड़ी करने वालों पर होगी कार्रवाईभोपाल। मुख्यमंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि जिलों में कानून-व्यवस्था की स्थिति आदर्श होनी चाहिए, इसके लिए कलेक्टर और एसपी व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार…
 23 November 2024
 10 साल में नवंबर की सबसे सर्द रात भोपाल। भोपाल में रात का टेम्प्रेचर 8.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ है, जो नवंबर में 10 साल में सबसे कम है। इससे ठिठुरन बढ़…
 22 November 2024
पारा 9.4 डिग्री पर पहुंचा, 2017 में 9.6 डिग्री थाभोपाल। भोपाल में 21-22 नवंबर की रात सर्दी का 10 साल का रिकॉर्ड टूट गया। टेम्प्रेचर गिरकर 9.4 डिग्री पर पहुंच…
 22 November 2024
- बीजेपी के एजेंट्स पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाकर धमकाने का लगाया आरोपभोपाल। कांग्रेस ने मतगणना की तैयारियों के बीच मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को 11 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा है। इसमें…
 22 November 2024
 उल्लंघन पर दर्ज होगी एफआईआरभोपाल। जिले में फसल कटाई के बाद अब खेतों में पराली जलाने पर सीधे भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 के तहत एफआईआर दर्ज…
 22 November 2024
 वीएन अंबाड़े का हटायाभोपाल। प्रदेश के चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन वीएन अंबाड़े को उनके पद से हटा दिया गया है। अब उनके स्थान पर वित्त एवं बजट शाखा के प्रधान…
 21 November 2024
पुलिस ने 1.5 किलो गांजे के साथ पकड़ाभोपाल अयोध्या नगर थाना पुलिस ने बुधवार एक शातिर बदमाश को स्कूटर से गांजा तस्करी करते समय गिरफ्तार किया। उसके पास से करीब…
Advt.