info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उत्तरकाशी आ रही ड्रिलिंग मशीन ऋषिकेश में खाई में गिरी:वर्टिकल ड्रिलिंग की 1 मशीन पहुंची, टनल में 9 दिन से फंसे 41 लोग      ★★ छठ पूजा कर लौट रहे परिवार पर फायरिंग, लखीसराय में 3 की मौत, वैशाली में भी भारी बवाल      ★★ करतारपुर गुरुद्वारा परिसर में हुई नॉनवेज पार्टी, छलके जाम! पाकिस्तान की हरकत से सिख समुदाय में रोष      ★★ संघर्ष विराम पर चर्चा को तैयार हुआ हमास।     

भोपाल।
मध्‍य प्रदेश में 230 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। दोपहर तीन बजे तक 60.52 प्रतिशत वोटिंग हुई है। भोपाल की चार विधानसभा सीटों में सबसे कम वोटिंग हुई है। वहीं, मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्षेत्र बुधनी ने वोटिंग में कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा को पछाड़ दिया है।
शिवराज के बुधनी ने वोटिंग में कमलनाथ के गढ़ को पछाड़ा
मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के क्षेत्र बुधनी में 66.99 फीसदी मतदान हुआ। वहीं, कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में 61.08 प्रत‍िशत वोटिंग हुई है। ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के ग्‍वालियर में भी मतदान में सुस्‍ती देखी गई। ग्‍वालियर में दोपहर तीन बजे तक कम मतदान हुआ। ग्‍वालियर पूर्व में 43.82 प्रतिशत, ग्‍वालियर दक्षिण में 47.24 प्रतिशत, ग्‍वालियर में 50.35 फीसदी और ग्‍वालियर ग्रामीण में 57.03 प्रत‍िशत वोटिंग हुई है। वहीं, मुख्‍य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर जानकारी दी। मध्‍य प्रदेश में दोपहर तीन बजे तक 60.52 प्रतिशत मतदान हुआ है। बालाघाट जिले की लांची विधानसभा में सबसे ज्‍यादा मतदान हुआ यहां 74.04 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं, दूसरे नंबर पर रतलाम जिले की सैलाना विधानसभा में 73.58 फीसदी मतदान हुआ। रतलाम ग्रामीण में 73.13 वोटिंग हुई है।
भोपाल, अलीराजपुर और इंदौर में सबसे कम वोटिंग
राजधानी भोपाल में दोपहर तीन बजे तक सबसे कम वोटिंग हुई है। भोपाल की मध्‍य विधानसभा सीट पर 37.04 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं, भोपाल दक्षिण-पश्चिम विधानसभा सीट पर 40.18 प्रतिशत मतदान हुआ। इंदौर-1 विधानसभा में 52.63 वोटिंग हुई तो वहीं, इंदौर -1 विधानसभा में 51.49 मतदान हुआ।