info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ उत्तरकाशी आ रही ड्रिलिंग मशीन ऋषिकेश में खाई में गिरी:वर्टिकल ड्रिलिंग की 1 मशीन पहुंची, टनल में 9 दिन से फंसे 41 लोग      ★★ छठ पूजा कर लौट रहे परिवार पर फायरिंग, लखीसराय में 3 की मौत, वैशाली में भी भारी बवाल      ★★ करतारपुर गुरुद्वारा परिसर में हुई नॉनवेज पार्टी, छलके जाम! पाकिस्तान की हरकत से सिख समुदाय में रोष      ★★ संघर्ष विराम पर चर्चा को तैयार हुआ हमास।     

कोलकाता।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने टीम इंडिया की प्रैक्टिस जर्सी को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने सवाल किया कि मेन इन ब्लू ने अपने अभ्यास सत्रों के दौरान भगवा जर्सी क्यों पहनी थी? ममता बनर्जी ने कहा, 'हमें भारतीय खिलाड़ियों पर गर्व है और मुझे विश्वास है कि वे विश्व चैंपियन बनेंगे। लेकिन जब वे अभ्यास करते हैं, तो उन्हें भगवा जर्सी पहननी पड़ती है।' ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि बीजेपी हर चीज का भगवाकरण करना चाहती है। पोस्ता में एक जगधात्री पूजा के उद्घाटन के मौके पर बनर्जी ने 100 दिनों के योजना श्रमिकों के बकाये को जारी नहीं करने के लिए केंद्र पर निशाना साधा। ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र ने राजनीतिक लाभ के लिए धन का इस्तेमाल किया।
'कुर्सी स्थाई नहीं'
मुख्यमंत्री ने कहा, 'अगर इसे जारी किया जाता, तो उनकी (लाभार्थियों की) आंखों में आंसू नहीं होते। उन्होंने कहा, 'एक कुर्सी स्थायी नहीं है। वे जो कर रहे हैं वह अपने लाभ के लिए और कुर्सी के लिए कर रहे हैं। लेकिन कुर्सी नहीं रहेगी, यह चली जाएगी।' बनर्जी ने कहा, 'वे खुद को प्रदर्शित करके लाभ कमाने के लिए केवल विज्ञापनों पर पैसा खर्च कर रहे हैं।'
'धर्म के आधार पर नहीं बनाती फॉर्म्युला'
ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं भारत के सभी लोगों की खुशी के लिए प्रार्थना करती हूं, चाहे वे किसी भी धर्म के हों। मैं धर्म के आधार पर कोई नया फॉर्मूला नहीं बनाती.. जब मैं किसी समस्या की कोई खबर सुनती हूं, तो मैं उसे गंभीरता से लेती हूं। चुनावों के दौरान, वे दंगे पैदा करते हैं।'
'मेरे माता-पिता नहीं चाहेगें..'
टीएमसी चीफ ने कहा, 'पहले, मायावती ने अपनी मूर्तियां बनाईं, लेकिन किसी और ने नहीं बनाई। अब, इसी तरह की चीजें अक्सर हो रही हैं। मेरे माता-पिता की मृत्यु के बाद, लोगों ने मुझे उनके नाम पर संस्थान बनाने का सुझाव दिया। मुझे यह विचार पसंद नहीं आया क्योंकि मेरे माता-पिता नहीं चाहेंगे कि उन्हें इस तरह याद किया जाए।'