info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ इंदौर में रिटायर्ड DSP के बंगले में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा, पुलिस ने 5 को पकड़ा      ★★ एमपी विधानसभा चुनाव के लिए BSP ने जारी की दूसरी लिस्ट      ★★ मणिपुर में नहीं थम रहा हिंसा का सिलसिला, भीड़ हो रही लगातार हमलावर      ★★ कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेगी चुनाव, ख़राब स्वास्थ्य बताई वजह     

भोपाल। भोपाल के बिलखिरिया थाना प्रभारी बीपी सिंह, सब इंस्पेक्टर नवीन कुमार और आरक्षक सुमित को भोपाल एसपी ग्रामीण किरण केरकेट्टा ने देर रात लाइन अटैच कर दिया। बिलखिरिया पुलिस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को पीटने का आरोप है। कार्यकर्ता मंगलवार रातभर धरना देते हुए रायसेन रोड पर चक्काजाम कर रहे थे। इसके बाद ये कार्रवाई की गई।

पुलिस थाने के सामने चक्काजाम की सूचना मिलने पर देर रात डीआईजी ग्रामीण मोनिका शुक्ला थाने पहुंचीं। कार्यकर्ताओं से चर्चा की। डीआईजी से मिले आश्वासन के बाद तड़के 4 बजे कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम खत्म किया। उल्लेखनीय है कि एबीवीपी के महानगर संगठन मंत्री राहुल धाकड़ ने बताया कि मंगलवार दोपहर को कॉर्पोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी में छात्रों से शॉर्ट अटेडेंस के नाम पर मनमाफिक फाइन लिए जाने की सूचना मिली थी। इस पर महानगर मंत्री प्रभाकर मिश्रा दोपहर में कॉर्पोरेट इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड फार्मेसी पहुंचे थे। यहां इंस्टीट्यूट के मैनेजमेंट से जब फाइन के नाम पर ज्यादा फीस लिए जाने की शिकायत की गई, तभी संस्थान के फैकल्टी और स्टाफ ने फार्मेसी स्टूडेंट्स के साथ मारपीट करते हुए उन्हें परीक्षा में शामिल नहीं होने देने की धमकी। इस घटना की शिकायत एबीवीपी के महानगर मंत्री ने बिलखिरिया पुलिस थाने में जाकर की थी।