भोपाल। कमलानगर थाना क्षेत्र के राजीव नगर इलाके में एक महिला ने खुद को बाथरूम में बंद कर आग लगा ली। शोर सुनकर पड़ोसी जब तक मौके पर पहुंचे, सौ फीसदी जलने की वजह से महिला की मौके पर ही मौत हो गई थी। यह कहानी पुलिस ने इस मामले की केस फाइल तैयार करने में प्रारंभिक तौर पर लिखी है। वहीं मृतका के पिता का आरोप है कि बेटी की जलाकर हत्या की गई है। दो दिन पहले भी दामाद ने उसे मामूली बात पर बेरहमी से पीटा था। उसे न ही खाना बनाने दिया और न खाने दिया था। बेटी का घर बचा रहे इसलिए हमने जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस से कार्रवाई नहीं कराई, बेटी को समझाइश देकर ससुराल में रहने को कहा।
- कहानी पुलिस ने जो बताई
पुलिस के मुताबिक राजीव नगर कोटरा निवासी शंकर तापसे मेहनत-मजदूरी करता है। परिवार में दो बच्चे और पत्नी दीपाली तापसे (27) थी। बड़ी बेटी की उम्र करीब सात साल और उससे छोटे बेटे की उम्र चार साल है। रोजाना की तरह मंगलवार 13 जून की सुबह भी शंकर काम पर न्यू मार्केट चला गया था। घर में पत्नी और दोनों बच्चे थे। करीब पौने 12 बजे दीपाली ने दोनों बच्चों को खेलने के लिए बाहर भेज दिया और खुद बाथरूम में चली गई। थोड़ी देर बाद ही दापाली की चीखने की आवाज आने लगी। पड़ोसी और वहीं रहने वाला श्ंाकर का भांजा मनीष मौके पर पहुंचे और बाथरूम का दरवाजा खोलने की कोशिश की। दरवाजा नहीं खुला तो नीचे से दरवाजे को ऊंचा उठाकर देखा। भीतर दीपाली सौ फीसदी जली हालत में मृत अवस्था में पड़ी दिखी। सूचना मिलते ही पति ाी घर पहुंच गया था। एसआई अर्जुन सिंह का कहना है कि बाथरूम से केरोसिन की बदबू आ रही थी। संभवत: महिला से केरोसिन छिड़ककर ही आग लगाई होगी। पति से बातचीत में कारणों का खुलासा नहीं हो सका है। शार्ट पीएम रिपोर्ट आने के बाद विस्तृत बयान दर्ज किए जाएंगे। उसके बाद ही कारणों का खुलासा होने की उ मीद की जा रही है।
- आरोप जो मृतका के पिता ने लगाए
मृतका के पिता राजू कामड़े ने बताया कि दामाद शंकर बेटी के साथ आए दिन मारपीट करता था। उसे दहेज के लिए प्रताडि़त करता था। बेटी के जलने की जानकारी उन्हें कॉल करने की जगाह, होशंगाबाद में रहने वाली उसकी मौसी को दी गई। बेटी जलकर मर गई, किसी को उसकी चीख पुकार तक सुनाई नहीं दी। पड़ोसियों से बात की तो उन्होंने घटना की जानकारी तक होने से इनकार कर दिया। घर तक के एक हिससे में आग लग गई, इतना बड़ा हादसा हो गया, किसी को चीख पुकार सुनाई क्यों नहीं आई। दामाद ने दो दिन पहले भी बेटी को जमकर पीटा और भूखा रखा था। उसी ने बेटी को जलाकर मार डाला है और पुलिस बताती है कि घटना के समय दामाद घर में नहीं था। पुलिस को दामाद पर कार्रवाई करना चाहिये।