info@sabkikhabar.com +91 9425401800
Breaking News - - ★★ इंदौर में रिटायर्ड DSP के बंगले में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा, पुलिस ने 5 को पकड़ा      ★★ एमपी विधानसभा चुनाव के लिए BSP ने जारी की दूसरी लिस्ट      ★★ मणिपुर में नहीं थम रहा हिंसा का सिलसिला, भीड़ हो रही लगातार हमलावर      ★★ कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया नहीं लड़ेगी चुनाव, ख़राब स्वास्थ्य बताई वजह     

 

फराज़ शेख

 

भोपाल। राजधानी में हर महीने 11 हजार से ज्यादा और रोजाना करीब 378 वाहन चालक नियमों का उल्लंघन कर ट्रैफिक कानून की धज्जियां उड़ाते हैं। हालांकि सड़क सुरक्षा सप्ताह, सड़क सुरक्षा पखवाड़ा और अन्य माध्यमों से ट्रैफिक पुलिस कभी गुलाब का फूल भेंट कर तो कभी मुफ्त हेलमेट बांटकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करती आई है। इसके बावजूद कुछ वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन करने के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। यही वजह है कि राजधानी में हर माह लगभग 11 हजार 355 लोग मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं का उल्लंघन कर रहे हैं। प्रतिदन के हिसाब से यह आंकड़ा करीबन 378 तक पहुंचता है। जनवरी 2022 से मार्च 2023 तक 15 माह के दौरान एक लाख 70 हजार 333 वाहन चालक मोटर व्हीकल एक्ट की धाराओं के तहत नियमों का उल्लंघन कर चुके हैं। ट्रैफिक पुलिस ने चालानी अथवा अन्य कार्रवाई कर नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को दंडित किया है।

 

हर माह आर्मस एक्ट के 23 मामले

 

माइनर एक्ट के तहत आने वाले आम्र्स एक्ट में हर माह औसतन 23 से ज्यादा मामले राजधानी में पंजीबद्ध हो रहेे हैं। इनमें अधिकतर मामले चाकू अथवा तलवार जैसे धारदार हथियार तथा पिस्टल व देशी कट्टा जैसे आग्नेयास्त्र अवैध रूप से रखने के कारण पंजीबद्ध हुए हैं। जनवरी 2022 से मार्च 2023 के 15 महीनों में आम्र्स एक्ट के कुल 358 प्रकरण दर्ज हुए हैं। प्रतिदिन लगभग आम्र्स एक्ट का एक मामला राजधानी में सामने आ रहा है।