भोपाल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी ने अपनी ही पार्टी को कठघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस से मुसलमानों का सफाया कर दिया गया है। मैं 1972 से एआईसीसी (ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी) का मेंबर था। आज मुझे भी बाहर कर दिया गया। मुझे अफसोस नहीं है।
कुरैशी ने भोपाल में रविवार को अल्पसंख्यक कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा, आज मुस्लिम वर्ग इग्नोर फ ील कर रहा है। आज जो बॉडी (पार्टी की कार्यकारिणी या टीम) बनती है, चाहे सरकार की हो या पार्टी की, मुस्लिम को स्थान नहीं मिल रहा है। कांग्रेस पार्टी हो या समाजवादी पार्टी, इन पर सॉफ्ट हिंदुत्व छा गया है। इन्होंने रास्ता बदल लिया है। मध्यप्रदेश में 230 विधायक में 2 विधायक कांग्रेस से हैं, क्या तीर मार लिया। कांग्रेस ने अहसान कर दिया हम पर कुरैशी ने कहा हम ताकत से आपसे अपना हक छीनेंगे। हमारे बाजुओं में ताकत है। अजीज कुरैशी ने कहा, ओवैसी तो एजेंट है बीजेपी का, दलाल है। जहां कांग्रेस को हराना हो या समाजवादी पार्टी को हराना हो, तो ओवैसी अपना कैंडिडेट खड़ा करता है। आप तो देख लीजिए। बिहार में, महाराष्ट्र में और जगह वह (ओवैसी) तो पूरा दलाल है।