फराज़ शेख
भोपाल। श्यामला हिल्स इलाके में नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष शबिस्ता जकी और उनके पति आसिफ जकी पर प्रापर्टी विवाद के चलते हमला हुआ था। जकी पर आरोपी यासिर और तोहिद के पिता एएसआई मेहमूद अंसारी को धमकाने के आरोप भी लगे हैं।
बता दें कि जिस मकान में मेहमूद और उनका परिवार रह रहा है। इसे आसिफ जकी खरीदना चाहते थे। जकी के गुंडो ने घटना के बाद मेहमूद के घर में हमला कर तोड़-फ ोड़ की है। वहीं बीजेपी नेता नितिन परिहार ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि उन्होंने पुलिस को ज्ञापन सौंपा है। मामले की जांच कराने की मांग की है। उनका दावा है कि मेहमूद के घर तोड़-फ ोट करते गुंडो के सीसीटीवी फु टेज पुलिस को सौंपे हैं। एक अन्य वीडियो भी पुलिस को सौंपी गई है, जिसमें कु छ लोगों की बातचीत सुनाई दे रही है। दावा किया जा रहा है कि कंग्रेस के नेता आसिफ जकी मकान बेचने वाले और खरीदने वाले मेहमूद अंसारी को धमका रहे हैं। इस तथाकथित वीडियो में एक व्यक्ति की आवाज सुनी जा सकती है, दावा किया जा रहा है कि आवाज आसिफ जकी की हैं। जो कह रहे हैं कि मकान खरीद तो लिया है महमूद भाई अब उसे बनाकर दिखा दो।